सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के विरुद्ध मुखिया ने करायी केस दर्ज

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के विरुद्ध मुखिया ने करायी केस दर्ज

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर, सारण (बिहार):

 

सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र में इंटरनेट मीडिया पर इन दिनों कई आपत्तिजनक व अभद्र टिप्पणी वाले वीडियो लगातार वायरल हो रहे है। जिसमें मुखिया व उनके करीबियों को निशाना बनाया जा रहा है। अभद्र टिप्पणी कर बसहियां पंचायत के मुखिया एवं उनके कुछ करीबियों का फोटो वायरल किया गया था।

जिसको लेकर दो दिन पूर्व मुखिया अमरेंद्र कुमार सिंह द्वारा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। जिसके बाद पुलिस मामले में जांच शुरू ही की थी। तबतक रविवार को सतजोरा पंचायत के महिला मुखिया कंचन देवी द्वारा इंटरनेट मीडिया पर नीजी वीडियो वायरल करने को लेकर मामला दर्ज कराया गया है।

बताया जा रहा है सतजोरा पंचायत के महिला मुखिया कंचन देवी एवं उनके एक करीबी का वीडियो पिछले दस दिनों से वायरल हो रहा है। इसको लेकर लोगों के बीच तरह तरह की चर्चाएं भी हो रही है। वीडियो वायरल होने के एक सप्ताह बाद मुखिया ने प्रोटेस्ट करते हुए असमाजिक तत्वो के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है।

जिसमें उन्होंने कहा है कि मेरे करीबी गवास्कर सिंह के साथ मेरा एक ब्यक्तिगत वीडियो मेरी छवि को धूमिल करने के उद्देश्य से वायरल किया जा रहा है। थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज अनुसंधान शुरू कर दिया गया है।

यह भी पढ़े

जय-जयकार के साथ कहा पुराने संसद भवन को अलविदा

दीदीजी फाउंडेशन ने आयोजित किया तीज महोत्सव

रानी लक्ष्मी बाई स्पोर्ट्स अकादमी की 11 बेटियां फुटबॉल के विभिन्न राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं हेतु बिहार टीम में चयनीत  

सिवान की खबरें : सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति घायल

Leave a Reply

error: Content is protected !!