मुख्यमंत्री ने योजनाओं की दी सौगात: 5 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य व दो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का किया शिलान्यास

मुख्यमंत्री ने योजनाओं की दी सौगात: 5 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य व दो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का किया शिलान्यास

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

• खुजवा अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का हुआ उद्घाटन

• रघुनाथपुर और दरौंदा विधानसभा में पांच-पांच हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का होगा निर्माण
• स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को जिलवासियों को योजनाओं की सौगात दी। वर्चुअल माध्यम से मुख्यमंत्री ने कई योजनाओं का शिलान्यास किया। इस दौरान सीएम के द्वारा सिवान जिले के विभिन्न प्रखंडों में 5 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, दो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तथा दो विधानसभा क्षेत्रों के लिए 5-5 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का शिलान्यास किया गया। इस दौरान प्रभारी जिलाधिकारी रमन कुमार सिन्हा ने बताया कि सिवान जिले के सीसवन प्रखंड के चैनपुर, हुसैनगंज प्रखंड के करहनु, गोरियाकोठी प्रखंड सिसई का शिलान्यास किया गया। रघुनाथपुर प्रखंड के खुजवा में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन किया। वहीं रघुनाथपुर और दरौंदा विधानसभा क्षेत्र में पांच-पांच हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर व एक-एक अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन का शिलान्यास मुख्यमंत्री के द्वारा किया गया। वहीं सिसवन और रघुनाथ पुर प्रखंड में सामदायिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन का शिलान्यास किया गया। इस दौरान प्रभारी जिलाधिकारी रमन कुमार सिन्हा के साथ स्थानीय विधायक व सांसद भी जुडे हुए थे। डीडीसी दीपक सिंह, सिविल सर्जन डॉ. यदुवंश कुमार शर्मा, डीपीएम ठाकुर विश्वमोहन शामिल थे।

टीकाककरण के लक्ष्य को हासिल करने का किया जा रहा प्रयास:
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर पंचायती राज विभाग के सहयोग से पंचायत के सदस्यों / कर्मियों एवं उनके परिवार के सदस्यों का टीकाकरण कराने के साथ-साथ उनके माध्यम से लक्षित लाभार्थियों को जागरूक कर टीकाकरण कराने हेतु उत्प्रेरित कर टीकाकरण कराया जा रहा है।जीविका समूह के सभी लक्षित लाभार्थियों एवं उनके परिवार के सदस्यों का टीकाकरण कराने के साथ-साथ जनसमूह को टीकाकरण हेतु उत्प्रेरित किया जा रहा है।

ई-संजीवनी ओपीडी सेवा नि:शुल्क लाभ उठायें:
सिविल सर्जन डॉ. यदुवंश कुमार शर्मा ने कहा कि जिले में ई-संजीवनी ओपीडी प्रारम्भ किया गया है। इसके अन्तर्गत कोई भी रोगी सीधे अपने घर बैठे चिकित्सकीय परामर्श प्राप्त कर सकता है। घर बैठे परामर्श प्राप्त करने हेतु सर्वप्रथम उस व्यक्ति को गूगल प्ले स्टोर से ई-संजीवनी ओपीडी का एप्प डाउनलोड कर अपने को पंजीकृत करना होगा। इसके उपरान्त रोगी दिखाने हेतु एप्प से टोकन जेनेरेट करना होगा। यदि चिकित्सक अन्य परामर्श में व्यस्त होंगे तो अपनी बारी का इंतजार करना होगा। बारी आने पर मोबाईल पर संदेश प्राप्त होगा। इसके उपरान्त जुड़कर होकर चिकित्सकीय परामर्श प्राप्त किया जा सकता है। यह सेवा प्रत्येक मंगलवार, बुधवार एवं शुक्रवार कार्यदिवस को प्रात: 9 बजे से 2 बजे अपराह्न तक उपलब्ध होगी।

यह भी पढ़े

पटना में ताबड़तोड़ फायरिंग में कारोबारी की हत्या, भाई और भतीजा घायल.

छपरा में पत्रकार मनीष कुमार सिह के निर्मम हत्या के विरोध में निकला कैंडल मार्च

जातियों की गिनती नहीं होगी तो पिछड़े- अतिपिछड़े,दलित और अल्पसंख्यक करें बहिष्कार-लालू प्रसाद.

सीएम नीतीश कुमार ने सड़क मार्ग से गंगा के जलस्तर का विभिन्न घाटों पर जाकर निरीक्षण किया

किसानों को उचित मुआवजा मिले :विवेक शुक्ला

Leave a Reply

error: Content is protected !!