मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए किया पंचायत भवन का उद्घाटन
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड की दीनदयालपुर में प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पंचायत सरकार भवन दीनदयालपुर का उद्धघाटन किया गया।
इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप कुमार ने कहा कि विकास योजनाओं को गति देने और जनसुविधाओं को सहजता से उपलब्ध कराने के लिए पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन हुआ है। अंचलाधिकारी सरफराज अहमद ने कहा कि अब इस पंचायत के लोगों का अधिकांश काम इस पंचायत सरकार भवन में हो जायेगा।
पंचायत भवन जाने से लोगों को काफी सहूलियत होगी। वहीं स्थानीय मुखिया प्रभावती देवी ने कहा कि अब प्रखंड का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। इसके बनने से पंचायतवासियों का सपना साकार हुआ है। उनकी हार्दिक इच्छा की पूर्ति हुई है।
मौके पर मुखिया प्रभावती देवी, बीडीओ संदीप कुमार, सीओ सरफराज अहमद, बीपीआरओ सूरज कुमार, मुखिया संघ के अध्यक्ष पति जीव नारायण यादव, मुखिया राजीव कुमार सिंह, संजय कुशवाहा, फसीहुज्जमा, पंचायत सचिव पंकज कुमार, तकनीकी सहायक शिवशंकर चौधरी, कार्यपालक सहायक हरेंद्र कुमार के साथ ही क्षेत्र के अन्य गणमान्य उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में 127 लोगों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण
सिसवन की खबरें : भगवान की भक्ति करने वाले मनुष्य को कभी कष्ट नहीं होता
नालंदा में अनोखी साजिश का हुआ खुलासा, पिता ने बेटे को कराया गिरफ्तार
8 साल से फरार तिहरे हत्याकांड का नामजद नक्सली गिरफ्तार
दरियापुर थानान्तर्गत 01 देशी पिस्टल जप्त कर 01 व्यक्ति को किया गया गिरफ्तार
पटना पुलिस ने 3 राइफल और 110 जिंदा कारतूस के साथ अपराधी को दबोचा
मुजफ्फरपुर का मोस्ट वांटेड अपराधी गिरफ्तार, दर्जनों संगीन मामलों में था फरार
शतचंडी महायज्ञ के बाद चननिया डीह मंदिर पर माता दुर्गा की प्रतिमा होगी स्थापित