गांधी मैदान में बिहार दिवस का उद्घाटन करेंगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, दो दिन तक होंगे कई कार्यक्रम.

गांधी मैदान में बिहार दिवस का उद्घाटन करेंगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, दो दिन तक होंगे कई कार्यक्रम.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान तथा श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में 22 मार्च से 24 मार्च तक बिहार दिवस 2022 का कार्यक्रम होना है. कार्यक्रम के शांतिपूर्ण आयोजन तथा सफल एवं सुचारू रूप से संपादन सुनिश्चित कराने के लिए जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह द्वारा प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की ब्रीफिंग कार्यक्रम स्थल गांधी मैदान में की गयी. सभी अधिकारियों को पूरी तत्परता से अपनी जवाबदेही का निर्वहन करने के निर्देश दिये गये हैं.

आर्ट्स, साइंस एवं कॉमर्स के टॉपर्स को किया जायेगा सम्मानित

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 22 मार्च को गांधी मैदान में कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे. 24 मार्च को राज्यपाल इस कार्यक्रम का समापन करेंगे. प्रेस ब्रीफिंग में बताया गया कि बिहार दिवस पर कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय टॉपर को पुरस्कृत किया जायेगा. राज्य गीत एवं बिहार गौरव गान की प्रस्तुति दी जायेगी. जल-जीवन-हरियाली थीम पर लेजर शो का आयोजन होगा.

आकर्षक लाइट शो

ब्रीफिंग में बताया गया कि 120 मीटर की ऊंचाई पर 500 ड्रोन 9 मिनट तक भव्य एवं आकर्षक लाइट शो प्रस्तुत करेंगे. बिहार की गौरव गाथा पर आधारित चित्र बनायेंगे, जिसकी लाइव कमेंट्री होगी. इस अवसर पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को सतर्क रहने तथा पूरी मुस्तैदी से सक्रिय एवं तत्पर होकर कार्यक्रम की प्रभावी मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया गया.

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे

नामचीन कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये जायेंगे. 22 मार्च को कैलाश खेर एवं उनकी टीम की प्रस्तुति होगी, 23 मार्च को रेखा भारद्वाज तथा 24 मार्च को सुखविंदर सिंह की प्रस्तुति होगी. शाम 5:00 बजे तक नुक्कड़ नाटक, जन शिक्षा का कार्यक्रम तथा पर्यटन विभाग का कार्यक्रम निर्धारित है. दिन में स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुति होगी.

गांधी मैदान में बनाये गये हैं फूड कोर्ट

गांधी मैदान परिसर में फूड कोर्ट बनाये गये हैं, जिसमें बिहार के प्रसिद्ध व्यंजन की व्यवस्था की गयी है. परिसर में कई महत्वपूर्ण विभागों के पैवेलियन लगाये गये हैं. बिहार दिवस के शांतिपूर्ण आयोजन, विधि व्यवस्था तथा भीड़ प्रबंधन के लिए गांधी मैदान को 4 जोन में बांटा गया है. हर जोन को सेक्टर में बांटकर दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की तैनाती की गयी है.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

  • गेट पर दंडाधिकारी द्वारा कड़ाई से फ्रिस्किंग की व्यवस्था की गयी है.
  • विधि व्यवस्था के वरीय प्रभार में अपर जिला दंडाधिकारी विधि व्यवस्था तथा पुलिस अधीक्षक मध्य रहेंगे.
  • गांधी मैदान में निर्मित अस्थायी प्रशासनिक भवन परिसर में अस्थायी नियंत्रण कक्ष सह हेल्प डेस्क तथा अस्थायी थाना कार्य करेगा. जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या 0612-2219810/2219234/2219209 है.
  • गांधी मैदान में पूरे कार्यक्रम के दौरान 6 बेड का एक अस्थायी चिकित्सालय 24×7 कार्य करेगा. इसमें चिकित्सा पदाधिकारी, पारा मेडिकल स्टाफ एवं जीवन रक्षक दवाओं की व्यवस्था रहेगी. गांधी मैदान/ एसकेएम मे 7 एंबुलेंस की व्यवस्था आवश्यक डॉक्टर /नर्स/ दवा के साथ उपलब्ध रहेगा.
  • गांधी मैदान पटना समारोह स्थल में 8 फायर टेंडर तथा एसकेएम में 1 फायर टेंडर की प्रतिनियुक्ति तथा कार्यक्रम स्थल पर 25 पोर्टेबल अग्निशामक की व्यवस्था की गयी है.
  • गांधी मैदान के चारों ओर सड़क तथा गेट के आसपास अनावश्यक रूप से खड़े वाहनों/ठेला आदि को हटाने तथा आवागमन को सुचारु बनाये रखने का निर्देश दिया गया, ताकि गांधी मैदान के विभिन्न गेट के माध्यम से प्रवेश करने वाले लोगों को किसी प्रकार की कठिनाई न हो.
  • यातायात व्यवस्था/निर्बाध बिजली आपूर्ति/पेयजल/शौचालय आदि की समुचित एवं पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है.
  • यह भी पढ़े……
  • समाजवादी नारा देने वाले पूर्व केन्द्रीय मंत्री शरद यादव भ्रष्टाचारी पार्टी में चले गये ः प्रमोद पटेल
  • दिल्ली से सैकड़ों किन्नर भगवानपुर हाट पहुंचकर  थाने का घेराव कर काटा बवाल
  • पानी से घिरी धरती पर पानी की कमी.

Leave a Reply

error: Content is protected !!