मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज करेंगे सारण तटबंध का निरीक्षण
श्रीनारद मीडिया‚ अमृता मिश्रा, पानापुर, सारण (बिहार )
पानापुर ( सारण )मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार की दोपहर सारण तटबंध पर चल रहे कटावरोधी कार्य का निरीक्षण करेंगे।मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर स्थानीय प्रशासन पूरी तैयारी में जुटा है।मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से दोपहर में सारण तटबंध के किनारे स्थित करचोलिया गांव में उतरेंगे और वहां से पैदल ही सारण तटबंध के किलोमीटर 76 एवं 77 के बीच चल रहे कटावरोधी कार्य का निरीक्षण करेंगे।बीडीओ मो.सज्जाद ने बताया कि हेलीपैड से सारण तटबंध तक दोनों तरफ बैरिकेडिंग करायी जा रही है ताकि अनधिकृत रूप से कोई प्रवेश न कर सके।शुक्रवार की देर शाम सारण डीएम नीलेश रामचंद्र देवरे एवं एसपी संतोष कुमार ने भी हेलीपैड स्थल का निरीक्षण किया था एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया था।इस बीच एसडीओ मढ़ौरा ने एक आदेश निर्गत कर अनुमंडल के सभी प्रखंड सह अंचल कार्यालय ,सीडीपीओ कार्यालय सहित अन्य कार्यालयों के रविवार को खुले रखने का निर्देश दिया है।मालूम हो कि पिछले कई सालो से गंडक नदी के तटबंध में तेजी से कटाव होते जा रहा है जिससे तटबंध कमजोर हो गया है।वही गोपालगंज जिले में सारण तटबंध कई जगहो पर क्षतिग्रस्त हो गया है जिससे प्रखंड के लोगों को हर साल बाढ़ की स्थिति से गुजरना पड़ता है।तटबंध की जर्जर स्थिति को देखते हुए इसके मरम्मति का कार्य प्रगति पर है।बताया जा रहा है कि इसी को निरीक्षण करने को लेकर 21 मार्च को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कार्यक्रम निर्धारित है।इस दौरान वे गोपालगंज एवं सारण जिले में सारण तटबंध पर चल रहे कटावरोधी कार्य का निरीक्षण करेगे।
यह भी पढ़े
सीवान के दरौली में राजद नेता पूर्व मुखिया दयानंद यादव की गोली मारकर हत्या
Raghunathpur: पर्यावरण संतुलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है गौरैया
प्रदेश सरकार गूंगी और बहरी है : अवध बिहारी चौधरी
बेटी की शादी के लिए लूट लिया था नवादा का बैंक, दामाद को दहेज में दी बाइक और आभूषण
पहले बड़े भाई ने जबरदस्ती की और फिर किया निकाह, बाद में छोटे ने भाई ने बनाया हवस का शिकार
इमारत-ए-शरिया के नाजिम के खिलाफ शिकायत, महिला बोली- कमरे का दरवाजा बंद कर की जबर्दस्ती
प्यार के जाल में फांसकर युवक ने यौनशोषण किया, बाद बिजनेस के नाम पर लाखों रुपये और जेवरात भी ऐंठ लिए