बिन्‍दुसार बुजुर्ग पंचायत के वार्ड सात में मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार के सात निश्चय योजना की उड़ रहीं हैं धज्जियाँ

बिन्‍दुसार बुजुर्ग पंचायत के वार्ड सात में मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार के सात निश्चय योजना की उड़ रहीं हैं धज्जियाँ

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार):


सीवान जिले के पचरूखी प्रखंडक्षेेत्र के बिन्दुसार बुजुर्ग पंचायत अंतर्गत हकाम गांव के वार्ड संख्या-7 में सात निश्चय योजना अंतर्गत नल-जल निर्माण में क्रियान्वयन समिति अध्यक्ष एवं सचिव द्वारा अनियमितता बरते जाने को लेकर पंचायत प्रतिनिधि एवं ग्रामीणों ने इस बात की शिकायत एक पत्र के माध्यम से वार्ड सदस्य श्रीमती सोना देवी,पति-शैलेन्द्र सिंह जिलाधिकारी अमित कुमार पाण्डेय और बीडीओ रविरंजन से करना चाहते है। आवेदन में पंचायत के मुखिया आभा देवी व मुखियापति सह पैक्स अध्यक्ष सुबाष कुमार सिंह, जिला पार्षद मीना देवी सहित दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि नल जल निर्माण में क्रियान्वयन समिति अध्यक्ष एवं सचिव द्वारा मनमानी तरीके से निर्धारित मानक के विरूद्ध सभी है। आगे उनलोगों ने बताया है कि बीपीआरओ द्वारा फरवरी माह में नल-जल योजना चालू कराने का निर्देश दिया गया था , लेकिन अभी तक इस योजना का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिला है।बोरिंग के चारों तरफ एवं पाइप लाइन के हर मोड़ के पास चेम्बर नहीं बनाया गया है। जिस कारण खुले पाइप में गंदगी चला जाता है। उन्होंने इस पानी के संक्रमण का खतरा होने की आशंका है।पानी टंकी के ऊपर ढक्कन होने के कारण पंछिया शौच करती है एवं कई जगह पाइप खुला हुआ पाया गया वहीं ढाई फीट की जगह छह इंच खोद कर पाइप बिछा दिया गया है। जिसे जगह-जगह पाईप लिक करता है जिस के कारण पानी रोड पे आता है
अभी तक कई घरों में नल का कनेक्शन भी नहीं मिल पाया है।मिला भी है तो नल उखड गया है।

यह भी पढ़े

थाने में शिकायत करने पहुंची रेप पीड़िता, थानेदार ने  रेप सीन समझाने को कहा

बिहार विधानसभा में राजद नेता ने स्‍पीकर को बेईमान कहकर फंसे, सदन में मांगी माफी

बिहार में बेटी के प्रेमी को रात के अंधेरे में घर बुलाकर कर दिया हत्या, पुलिस को चोर पकड़ने की  दी सूचना

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!