मुख्यमंत्री वृद्धजन व इंदिरा गांधी राष्ट्रीय पेंशन योजना लाभुकों का होगा टीकाकरण
समाज कल्याण विभाग ने सभी डीएम व सीएस को दिया जरूरी दिशा निर्देश
पेंशन लाभुकों के टीकाकरण के लिये होगा विशेष अभियान संचालित
श्रीनारद मीडिया, अररिया, (बिहार ):
मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना व इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धजन पेंशन योजना के लाभुकों को प्राथमिकता के आधार पर कोरोना का टीका लगाया जाना है| बिहार सरकार ने इसे लेकर विस्तृत दिशा निर्देश सभी जिलाधिकारी व सिविल सर्जन को दिया है| पेंशन लाभुकों के टीकाकरण के लिये विशेष अभियान संचालित किये जाने का निर्देश जारी किया गया है| अधिक से अधिक लाभुकों के टीकाकरण व इस संपूर्ण प्रक्रिया के कई स्तरों पर मॉनिटरिंग का इंतजाम सुनिश्चित कराया जाना है| स्वास्थ्य विभाग इसे लेकर जरूरी कवायद में जुट चुका है|
टीकाकरण के लिये प्रखंड व पंचायतवार होगा रोस्टर तैयार
पेंशन लाभुकों को कोरोना का टीका लगाये जाने के लिये संचालित विशेष अभियान की जानकारी देते हुए जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ मोईज ने बताया अभियान की सफलता के लिये प्रखंड व पंचायतवार रोस्टर तैयार किया जायेगा | अभियान की विस्तृत रूपरेखा सिविल सर्जन व प्रबंधक एडीएसएस के माध्यम से किया जाना है| जिलास्तर पर टीकाकरण प्रक्रिया का अनुश्रवण सिविल सर्जन, डीपीएम, व एडीएसएस की जिम्मेदारी होगी| टीकाकरण की संपूर्ण प्रक्रिया की संध्याकालीन समीक्षा हर दिन किया जाना है|
टीकाकरण के लिये किया जायेगा लाभुकों को जागरूक
जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम रेहान अशरफ के मुताबिक अधिक से अधिक संख्या में पेंशन लाभुकों को कोरोना का टीका लगाने के लिये कई स्तरों पर लोगों को जागरूक करने का इंतजाम किया जायेगा| प्रखंड स्तर पर लाभुकों को प्रोत्साहित करने की जिम्मेदारी संबंधित प्रखंड के बीडीओ की होगी| इस कार्य में संबंधित पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, बीएचएम व पंचायती राज प्रतिनिधि अपना जरूरी सहयोग प्रदान करेंगे| इतना ही नहीं लाभुकों को टीकाकरण के लिये प्रेरित करने व उन्हें प्रोत्साहित करने में सामुदायिक उत्प्रेरक व आशा कार्यकर्ताओं का सहयोग लिया जायेगा|
प्रति पंचायत तीस लाभुकों के टीकाकरण का है लक्ष्य
विशेष अभियान के तहत सभी प्रखंडों में हर दिन पंचायतवार कम से कम 30 लोगों को टीकाकृत किये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है| डीपीएम रेहान अशरफ ने बताया कि पेंशन लाभुकों को टीकाकरण में सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर व एपीएचसी में टीकाकरण सत्र स्थल के संचालन का निर्देश दिया गया है|
आधार कार्ड से होगा लाभार्थियों का सत्यापन
टीका लगाने के दौरान भीड़-भाड़ की स्थिति से निपटने के लिये लाभार्थी की पहचान की जांच कर उनके आधार कार्ड, मोबाइल नंबर के आधार पर संबंधित विवरणी को संसोधित कर उनका टीकाकरण किया जायेगा| अभियान की सफलता के लिये सभी टीकाकरण सत्र स्थलों पर लाभुकों के बैठने के पर्याप्त इंतजाम सुनिश्चित कराये जाने के साथ-साथ पेयजल, मास्क व सैनिटाइजर की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का आदेश दिया गया है|
यह भी पढ़े
जल संरक्षण में पर्याप्त मात्रा में इस्तेमाल करना ही मददगार सिद्ध होता है : भारती यादव
बिहार दिवस पर जीविका दीदियों ने किया पौधरोपण
सीवान के बड़हरिया में अपराधियों ने युवक की मुंह में गोली मार कर दी निर्मम हत्या, इलाके में सनसनी
होली और शबे बारात को सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर हुई शांति समिति की बैठक