देशरत्न की धरती पर मुख्यमंत्री का होगा भव्य स्वागत
जीरादेई और तितिर स्तूप प्रक्षेत्र के विकास से आयेंगे सिवान में भरपूर देशी विदेशी सैलानी
जिले में पर्यटन क्षेत्र के विकास के लिए समन्वित प्रयास की दरकार
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
गणतंत्र भारत के प्रथम राष्ट्रपति एवं राजनितिक शुचिता के देवता डा राजेंद्र प्रसाद की जीरादेई के धरती पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की स्वागत के लिए प्रखंड वासी काफ़ी उत्सुक है तथा उम्मीद लगाए बैठे है कि अब जीरादेई का कायाकल्प बदल जायेगा.
देशरत्न के पैतृक सम्पत्ति के प्रबंधक रामेश्वर सिंह ने बताया कि
देशरत्न डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद की जन्मस्थली जीरादेई और बौद्धकालीन तितिर स्तूप प्रक्षेत्र को राष्ट्रीय पर्यटन स्थल का दर्जा मिलना एक सुअवसर है।
पर राजनीतिक और प्रशासनिक स्तर पर तत्काल सामूहिक और समन्वित प्रयास होने शुरू हो जाए तो इन दोनों पर्यटक स्थलों के विकास से सिवान में भारी संख्या में देशी विदेशी सैलानी आने लगेंगे। जिससे जहां भरपूर मात्रा में रोजगार सृजित होंगे वहीं जिले की अर्थव्यवस्था को लाभ भी पहुंचेगा।उन्होंने मुख्यमंत्री से उक्त स्थलों के विकास का मांग किया.
तितिर स्तूप बौद्ध विकास मिशन के संस्थापक अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह, सचिव रजनीश मौर्य, राष्ट्र सृजन अभियान के महासचिव डॉक्टर ललितेश्वर कुमार, शिक्षाविद् डॉक्टर गणेश दत्त पाठक, गोपालगंज के मनरेगा लोकपाल प्रशांत कुमार, रामदेव विचारमंच के अध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह सहित अन्य प्रबुद्धजन ने बताया आगामी मंगलवार को मुख्यमंत्री का आगमन सिवान मेँ होने जा रहा है उनसे इन स्थलों के विकास की मांग की जाएगी.
यह भी पढ़े
मशरक की खबरें : चौकीदारी परेड में चौकीदारों को अपर थानाध्यक्ष ने चौकस रहने का दिया निर्देश
बुजुर्गों को चिकित्सीय परामर्श लेना जरूरी
आरा के 15 बालू माफिया-हिस्ट्रीशीटर पर इनाम की घोषणा, सभी के नाम भी आए सामने; SP ने लिया एक्शन
दुनिया की सबसे बुजुर्ग महिला का निधन
जिला शिक्षा पदाधिकारी सारण के आदेश के बावजूद भी नियोजित का वेतन भुगतान लंबित
बिहार के छपरा नगर में सर्वप्रथम अंग्रेजों ने नहीं डच व्यापारियों ने स्कूल का निर्माण कराया था!