*वाराणसी कैंट विधानसभा में प्रबुद्ध सम्मेलन का शुभारंभ करेंगे मुख्यमंत्री, जनप्रतिनिधियों से भी लेंगे फीडबैक*
*श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी*
*वाराणसी* / मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी आएंगे और विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। सीएम दोपहर बाद वाराणसी पहुंच कर सबसे पहले सर्किट हाउस में विकास कार्यो की समीक्षा करेंगे। इसके बाद वे नदेसर स्थित एक सभागार में कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
शाम को वो कमच्छा स्थित शिक्षा संकाय के सभागार में प्रबुद्धजनों से संवाद करेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर करीब दो बजे वाराणसी पहुंचेंगे और सर्किट हाउस में विकास कार्यो की समीक्षा करेंगे। सीएम योगी इस दौरान जनप्रतिनिधियों से फीडबैक भी लेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन की सूचना के बाद प्रशासन तैयारियों में जुट गया है।
शनिवार को चौकाघाट, सिगरा और अन्य जगहों पर सड़क मरम्मत का काम कराया गया। इसके अलावा नगर निगम ने शहर में सफाई अभियान शुरु कर दिया है। उधर, भाजपा की ओर से प्रबुद्ध सम्मेलन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। प्रबुद्ध सम्मेलन में काशी के प्रबुद्ध जन शामिल होंगे, कार्यक्रम में काशी से जुड़े शिक्षकों को मुख्यमंत्री सम्मानित करेंगे।