मुख्यमंत्री का आगमन सारण के लिए सौगात भरा होगा : अल्ताफ राजू
मुख्यमंत्री आगामी 9 जनवरी को सारण के दरियापुर में आगमन
जदयू एवं अधिकारियों ने दरियापुर में स्थल का जायजा लिया
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):
छपरामें मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जदयू के जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने समीक्षा बैठक कर सभा स्थल का निरीक्षण अधिकारियों के साथ खुद कर रहे है। बताते चले कि मुख्यमंत्री का आगमन आगामी 9 जनवरी को सारण के ऐतिहासिक भूमि पर होने जा रही है। मुख्यमंत्री का आगमन सारण के लिए सौगात भरा रहेगा। जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने बताया कि मुख्यमंत्री का कार्यक्रम दरियापुर प्रखंड के मटिहान पंचायत के भैरोपुर में होगा। वही दूसरा पड़ाव गड़खा प्रखंड के मीठेपुर ब्रह्म स्थान के प्रांगण में जीविका दिदियों के साथ बैठक करने के पश्चात सीधे छपरा सर्किट हाउस में पहुंचेंगे। सर्किट हॉउस में जिला के अला अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक वैठक भी करेंगे।
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर दर्जनों तोड़न द्वार बनाये जा रहे हैं
मुख्यमंत्री के आगमन को जदयू कार्यकर्ताओ ने विकास यात्रा के रूप में देख रहे है। वही पूरे कार्यकर्ताओ के टीम के साथ जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू पूरे दमखम से लगे हुए हैं ।श्री आलम ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री नितिश कुमार जी के आगमन को लेकर निम्न जगहों पर तोड़न द्वार बनाया जा रहा है उसमे मुख्यरूप से जेपी सेतु,गोविंद चक,नयागांव,सीतलपुर,बोलबम,चिंतामणगंज, गड़खा,भैसमरा,राठौर टोला,बाईपास मोड़, साधा ढाला, कचहरी स्टेशन, जोगिनिया कोठी, नगरपालिका चौक, थाना चौक, मजहरुल हक चौक, जदयू कार्यालय, सर्किट हाउस आदि शामिल है । जहा जदयू कार्यकर्ता स्वागत करेंगे।
तैयारियों का जायजा लेने वाले अधिकारी
जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू,जिला पंचायत पदाधिकारी राजू कुमार,के आलावा नंदकिशोर सिंह,सुरेश कुमार सिंह,महेश सिंह,जिला पार्षद गुड्डू मनीष पटेल,राहुल कुमार,प्रभुनाथ सिंह पटेल आदि के साथ सोनपुर अनुमंडल पदाधिकारी, दरियापुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी मनरेगा पदाधिकारी के आलावा दर्जनों अन्य शामिल थे।
यह भी पढ़े
अपराधियो ने गोली मारकर बाइक सवार दो युवकों को घायल किया
चोरों ने गैस कटर से दो दुकानों का ताला काट लाखों रूपये की सामान किया चोरी
जोशीमठ का अस्तित्व खतरे में,लगातार चौड़ी हो रहीं दरारें
जिला एव प्रदेश स्तरिय पंच सरपंच संघ का बैठक हुआ समपन्न
सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र को अबैध मतदाता बनाकर 36 वर्षो से कब्जा जमाए बैठे लोग को बिध्वन्स किया
मोनालिसा जी आपको ठंडी नहीं लगती क्या ! -फैंस
फ्लाइट में महिला पर पेशाब करने वाले को 14 दिन की न्यायिक हिरासत