आर सी एम पीक अप सेन्टर का मुखिया प्रतिनिधि ने की उदघाटन
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):
सारण जिले के गडखा प्रखंड के धनौडा डुमरी रोड मे धनौडा डुमरी तीनमुहानी पर स्थित अजय सिंह के मार्केट मे आर सी एम पिक अप सेन्टर का उद्घाटन हुआ।वैदिक मंत्रोच्चारण व पूजन-आरती के बाद कोठियाॅ पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि पंकज सिंह ने फीता काटकर पीक अप सेन्टर का उद्घाटन किया।इस मौके पर बोलते हुए सेन्टर संचालक निर्मल सिह ने कहा कि आर सी एम कोइ विदेशी कंपनी नही है बल्कि विशुद्ध भारतीय कंपनी है और नरेन्द्र मोदी जी के माप डंड पर चलने वाली लोकल वोकल पर केन्द्रित कंपनी है ।
आर सी एम का मुख्य उद्देश्य भारतीयो को बेहतर खाद्य पदार्थ और कास्मेटिक तथा स्वास्थ्य संवर्धक उत्पाद मुहैया कराना है।वही आर सी एम के डिस्टीब्युटर संजय कुमार सिह ने कहा कि कंपनी आम भारतीयो के विश्वास को जीतने मे सफल रही है।लोगो को बेहतर औद्योगिक उत्पाद नही मिल पा रहा है ।लोग जितना खाने और पहनने मे खर्च कर रहे है उससे ज्यदा उनको अपने इलाज पर खर्चा करना पर रहा है।इसका मूल कारण बेहतर व भारतीय कंपनियो के ओरिजनल उत्पाद सर्व सुलभ नही हो पा रहा है।बजार मे डुप्लिकेट तेल और कास्मेटिक की भरमार है इसका मूल कारण है अत्धिक मुनाफा लेने की आकांक्षा और ब्रांडेड कंपनी के शो रूम तक आम जनो के पहुॅच की समस्या।इसी के कारण बिचौलिए डुप्लिकेट समान बजार मे उतार कर फायदे ले रहे।
आर सी एम ने इस बात को अच्छी तरह समझकर डायरेक्ट सेल पर बल दिया है और समूचे भारत मे अपना विश्वास कायम करने मे सफलता पाई है।वही महेश कुमार ने कहा कि जबसे हम आर सी एम का तेल,मशाला,कास्मेटिक सामग्री का उपयोग कर रहे है हमारे स्वास्थ्य स्थिर है और हमे डाक्टर के दवाईयो मे पैशा खर्च नही करना पर रहा।हम अपने परिवार के साॅथ स्वास्थ्य वर्धक गामा ओरिजनल,न्युट्री चार्ज
मेन व ओमेन का सेवन करते है जिससे हमारा व हमारे परिवार का स्वास्थ्य बिल्कुल ठिक रहता है और हर प्रकार के पोषक तत्वो की आपूर्ति हमारे शरीर की होती रहती है।इस मौके पर डुमरी मुखिया प्रतिनिधि मनोज सिह,एम एल सी सच्चिदानंद राय प्रतिनिधि गुड्डु सिह,बागेश्वर सिह,भुवनेश्वर सिह,शिक्षक उमेश सिह,सेवा निवृत कैप्टेन फूलकान्त तिवारी,धर्नीधर उपाध्याय,ए आर पी एस ओपेन माईन्ड स्कूल मुसेपुर के संचालक संतोष सिह,अजीत सिंह, अजय सिंह शिक्षक नेता राकेश कुमार सिंह, शिक्षक अजय कुमार सिंह, शिक्षक राजेश तिवारी,परमेश्वर यादव,ठेकदार जनक लाल साह आदि सैकडो लोग उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
छपरा के पटाखा फैक्टरी में विस्फोट, छह की मौत, कई लोग घायल
फिर एक बार जे ०आर० कॉन्वेंट ने सफलता का परचम लहराया
मानव जब जोर लगाता है, पत्थर पानी बन जाता है’, पढ़िए रामधारी सिंह दिनकर की पूरी कविता
रामप्रसाद नेटरहाट हेरिटेज स्कूल की छात्रा काजल कुमारी ने सीबीएसई परीक्षा में लाई 84 प्रतिशत अंक
रोटी बैंक पटना के सदस्यों ने कराया सैकड़ों बेसहारों को भोजन
अपने तीनों भाई बहन की तरह नीट क्रैक कर डॉक्टर बनना चाहता है सुंदरम दीप