Breaking

मुख्य सचिव ने द सेन्ट्रम होटल में प्रस्तावित जी-20 सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा की

मुख्य सचिव ने द सेन्ट्रम होटल में प्रस्तावित जी-20 सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा की

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, (बिहार):

मुख्य सचिव श्री दुर्गा शंकर मिश्र ने सुशांत गोल्फ सिटी स्थित द सेंट्रम होटल में प्रस्तावित जी-20 सम्मेलन की तैयारियों की मौके पर समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि आगामी 13 से 15 फरवरी तक होने वाली जी-20 बैठकों के आयोजन में सदस्य देशों के अलावा आमंत्रित देशों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। इस सम्मेलन से उत्तर प्रदेश को वैश्विक पटल पर नई पहचान मिलेगी। आयोजन से पहले सभी तैयारियों को पूर्ण कर लिया जाए। आयोजन स्थल पर किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो, इसके लिए सभी आवश्यक प्रबंध समय से सुनिश्चित कर लिये जायें।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सभी क्षेत्रों में तेजी से आगे बढ़ रहा है। जी-20 की प्रस्तावित बैठक में उत्तर प्रदेश के स्थानीय उत्पादों की ब्रांडिंग की जाये, जिससे उत्पादों को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल सकेगी। अतिथियों के समक्ष एयरपोर्ट से लेकर आयोजन स्थल तक उत्तर प्रदेश की विविध कला एवं संस्कृति को खूबसूरती के साथ प्रदर्शित किया जाये, जिसके लिए सभी तैयारियां समय से पूरी कर ली जायें।

बैठक में प्रमुख सचिव नगर विकास श्री अमृत अभिजात, मण्डलायुक्त लखनऊ श्रीमती रोशन जैकब, जिलाधिकारी लखनऊ श्री सूर्यपाल गंगवार, नगर आयुक्त श्री इन्द्रजीत सिंह, मुख्य विकास अधिकारी सुश्री रिया केजरीवाल सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।

यह भी पढ़े

मशरक में महिला की धारदार हथियार से गोद गोद कर निर्मम हत्या 

सर्वजन दवा सेवन को लेकर प्रखण्ड स्तरीय टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक आयोजित

सारण में हिंसा के बाद सरकार की बड़ी कार्रवाई,जिले में 8 फरवरी तक सारे सोशल साइट्स बंद

सिसवन की खबरें : निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा वितरण शिविर का आयोजन

Leave a Reply

error: Content is protected !!