सीवान में बच्चे की तालाब में डूबने से हुई मौत
श्रीनारद मीडिया,रोहित मिश्रा, सिवान
सीवान के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के देवपुर गांव में शनिवार को होली खेलने के बाद अपने दोस्तों के साथ तालाब में नहाने गए एक बच्चे की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान देवपुर गांव निवासी ओसिहर बैठा के 14 वर्षीय पुत्र श्लोक कुमार के रूप में हुई हैं। इधर घटना की जानकारी मिलते ही परिजन भागे-भागे गांव के तालाब के निकट पहुंचे। जहां बच्चे की शव को तालाब से बाहर निकाला गया।
घटना के संबंध में मृतक के परिवार वालों का कहना है कि श्लोक कुमार शनिवार की सुबह से ही अपने दोस्तों के साथ रंग खेल रहा था। काफी देर तक एक दूसरे से रंग खेलने के बाद वह सभी दोस्तों के साथ गांव के तालाब में नहाने चला गया। तालाब में पानी अधिक होने का अंदाजा नहीं होने की वजह से वह उसी में डूब गया। इधर बच्चे की तालाब में डुबकर मौत होने की ख़बर जैसे ही लोगों को लगी। घटना स्थल पर काफी संख्या में लोगों का जमवाड़ा लग गया। सभी के चेहरे पर मायूसी छाई हुई थी।
बता दें कि श्लोक कुमार कक्षा चार का छात्र था। वह अपने दो भाइयों में दूसरे नंबर पर था। उसके मौत के बाद उसकी शिक्षिका मां रिंकू देवी रोते-रोते बेहोशी हो जा रही हैं। वह बोल रही है हमारा बाबू के केकर नजर लाग गईल रे दादा। मृतक की माँ की चीत्कार से पूरा माहौल ग़मगीन हो गया हैं।