नहाने के क्रम में नदी में डूबा बच्चा, परिजनों में मचा कोहराम
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के माधोपुर के छठघाट पर स्नान करने के दौरान एक बच्चा डूब गया। वहीं तीन बच्चे बाल बाल बच गए हैं। बताया जाता है कि बड़हरिया थाना क्षेत्र के माधोपुर पश्चिम टोला के चार-पांच बच्चे माधोपुर छठघाट के पास नदी में स्नान करने गये थे।
उनमें से माधोपुर पश्चिम टोला के मो जाकिर हुसैन का नौ वर्षीय पुत्र शेरु पुत्र भी शामिल था। सभी बच्चे नहा रहे थे तभी शेरु गहरे पानी में डूबने गया। बच्चों ने डूबते हुए बच्चे को बचाने की कोशिश की। लेकिन बच्चे शेरु को बचा सके।
बच्चे भागते हुए गांव में पहुंचकर इसकी सूचना ग्रामीणों और परिजनों को दिया। परिजन तैराकों के साथ घटनास्थल पहुंचे। घंटों मेहनत के बाद तैराकों ने शेरु को खोजकर निकाल लिया। सांस चलने की बात कहकर सदर अस्पताल, सीवान इलाज के लिए पहुंचे। लेकिन के डॉक्टरों ने शेरु को मृत घोषित कर दिया।
एमडीआरएफ की टीम नहीं आने से नाराज़ ग्रामीणों ने जिला परिषद सदस्य के पति सेराज अहमद सोनू के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया।