बोलेरो की चपेट में आने से बच्चा घायल,अनियंत्रित बोलेरो ने तोड़ी दीवार
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के लकड़ी-सीवान मेन रोड पर शनिवार को एक बोलेरो अचानक अनियंत्रित होकर एक बच्चे को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे 5 वर्षीय अभिनंदन बुरी तरह जख्मी हो गया।
बताया जाता है कि लकड़ी से सीवान की ओर जा रही बोलेरो सबलहाता गांव पहुंचते ही अनियंत्रित हो गयी और गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाना क्षेत्र के बली छपरा से सबलहाता अपने नाना शिवजी यादव के घर आया जयप्रकाश यादव का पुत्र अभिनंदन को अपनी चपेट में ले लिया।
गंभीर रुप से घायल अभिनंदन को आनन-फानन में सदर अस्पताल, सीवान पहुंचाया,जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं बोलेरो ने रंगलाल यादव की चहारदीवारी को भी ढाह दिया।
गनीमत यह हुई कि बोलेरो वहीं पलट गयी,नहीं तो और ग्रामीण उसकी चपेट में आ सकते थे। जबकि चालक फरार हो गया। एएसआई शैलेश सिंह और त्रिलोकाहाता चौकी प्रभारी विमलेश कुमार ने पुलिसबल के साथ पहुंचकर बोलेरो को अपने कब्जे में ले लिया।
साथ ही,आक्रोशित लोगों को शांत कराया और बोलेरो को खींचवा कर थाना लाया गया। बोलेरो के कागजात के आधार पर वाहन के मालिक और चालक की पहचान की जा रही है।
यह भी पढ़े
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर सेमिनार आज
विश्व माहवारी दिवस पर कार्यक्रम आयोजित
भगवानपुर हाट की खबरें : अज्ञात हमलावरों ने चाकू से हमला कर युवक को घायल किया
एसपी ने थाने का किया निरीक्षण, लंबित कांडों के निष्पादन का दिया आदेश