गया के ANMMCH में भर्ती बाल कैदी को जबरन ले गए परिजन, सामने से देखते रह गए सुरक्षाकर्मी
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
गया पर्यवेक्षण गृह से एएनएमएमसीएच में इलाज के लिए लाए गए एक बाल कैदी को उसके परिजन जबरन घर ले गए और सुरक्षाकर्मी देखते रह गए. दरअसल सात बाल कैदियों को डायरिया की शिकायत पर एएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया था. उन्हीं में से एक कैदी को उसके घर वाले लेकर चले गए. जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों में हड़कंप मच गया.
डायरिया के इलाज के लिए कराया गया भर्ती जानकारी के मुताबिक गया पर्यवेक्षण गृह में बंद एक बाल कैदी को डायरिया होने की शिकायत पर पर्यवेक्षण गृह के अधिकारियों ने उसे इलाज के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा था. सात बाल कैदियों को डायरिया की शिकायत हुई थी, जिसके बाद सभी अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया गया.
अस्पताल में इलाज चल ही रहा था कि इसी बीच परिजनों को इसकी जानकारी हुई तो एक कैदी के परिजन अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पहुंचे, जहां कैदियों का इलाज चल रहा था. फिर जबरन 17 वर्षीय एक बाल कैदी को उसके परिजन अपने साथ इलाज कराने की बात कही और लेकर चले गए. वहीं बाल कैदी की सुरक्षा में लगे सुरक्षा बल ये सब देखते रह गए और कुछ ना कर सके.
एक दिन बाद दर्ज कराई रिपोर्ट घटना के बाद मंगलवार (09 जुलाई) को पर्यवेक्षण गृह के अधिकारियों की नींद खुली है और पुलिस को इसकी सूचना दी है. पर्यवेक्षण गृह के अधिकारी लवलेश सिंह ने बताया कि सुरक्षाबलों से जबरदस्ती कर एक बाल कैदी को इलाज कराने के लिए उसके परिजन अपने साथ लेकर चले गए हैं, किसी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसकी जानकारी नहीं है.
सुरक्षा बलो ने बताया कि 5 लोग आए थे और इलाज कराने की बात बताकर जबरन अपने साथ लेकर चले गए हैं. बाल कैदी की जानकारी जुटाने में पर्यवेक्षण गृह के अधिकारी जुटे है फिलहाल अभी तक बाल कैदी की जानकारी पुलिस और पर्यवेक्षण गृह के अधिकारी को नहीं है.
यह भी पढ़े
जंगल के बीच थी फैक्ट्री, फाड़ते थे दूध और तैयार करते थे ‘जहर’, चुपके से पहुंची टीम तो…
बिहार प्रशासनिक सेवा के 22 अफसरों का तबादला, दो जिलों के DTO का भी ट्रांसफर
मुंगेर में वृद्ध दंपत्ति से लुटपाट का तार जुड़ा है स्मैक के स्मगलिंग से, 4 गिरफ्तार
रघुनाथपुर की रूपा कुमारी ने पुलिस सब इंस्पेक्टर बनकर प्रखंड का बढ़ाया गौरव
पटना में नट गिरोह के तीन अपराधी गिरफ्तार, एसयूवी से लूट-डकैती जैसी वारदातों को देते थे अंजाम