बाल संरक्षण ईकाई के अधिकारियों ने किया तितिर स्तूप प्रक्षेत्र का भ्रमण

बाल संरक्षण ईकाई के अधिकारियों ने किया तितिर स्तूप प्रक्षेत्र का भ्रमण

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, जीरादेई, सीवान (बिहार):

सीवान जिला के जीरादेई प्रखंड के तितिरा बंगरा गांव में स्थित प्राचीन ऐतिहासिक बौद्ध स्थल तितिर स्तूप प्रक्षेत्र का भ्रमण शुक्रवार की संध्या में बाल संरक्षण इकाई के अधिकारियों ने किया । सर्वप्रथम भगवान बुद्ध की पूजा अर्चना की गई ।
इस अवसर पर तितिर स्तूप विकास मिशन के संस्थापक अध्यक्ष कृष्णकुमार सिंह ने तितिर स्तूप के प्राचीन ऐतिहासिक महत्व को बताते हुए इस स्थल के खुदाई से प्राप्त पुरातात्विक साक्ष्यों के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि पर्यटन स्थल तो घोषित हो चुका है पर सरकार की तरफ से कोई कार्य आरंभ नहीं हुआ है ।
श्री सिंह ने बताया कि सीवान में पर्यटन के विकास का मजबूत आधार बन सकता है। इससे संपूर्ण सीवान की तकदीर बदल सकती है।

उन्होंने पटना व सिवान से आये अधिकारियों को बताया कि तमाम साहित्यिक साक्ष्य, चीनी यात्री फाहियान, ह्वेनसांग, इत्सिंग के यात्रा विवरण तितिर स्तूप के ऐतिहासिक महत्व की ओर संकेत करते हैं। पुरातत्व विभाग के खुदाई में भी पर्याप्त मात्रा में बौद्ध कालीन साक्ष्य मिले हैं। इस स्थल का विकास किया जाय और यहां बौद्ध पार्क और बौद्ध अध्ययन केंद्र स्थापित किया जाए तथा शासन के स्तर पर शीघ्र तितिर स्तूप प्रक्षेत्र को पुरातात्विक स्थल घोषित कर दिया जाए तो यहां भारी मात्रा में बौद्ध देशी विदेशी श्रद्धालु आने लगेंगे।
पटना से आयी अधिकारी रंजना सिंह ने बताया कि यह स्थल पर्याप्त संभावनाओं को समेटे हुए हैं। इस स्थल के विकास से क्षेत्र में खुशहाली की बयार बह उठेगी।

बाल संरक्षण सिवान के सहायक निदेशक राज कुमार सिंह ने कहा कि एक बार यह स्थल देश के पर्यटन मानचित्र पर आ गया तो भारी संख्या में देशी विदेशी बौद्ध श्रद्धालु यहां आने लगेंगे। यूनिसेफ के प्रतिनिधि मो शाहिद ने बताया कि तितिर स्तूप क्षेत्र में सकारात्मक ऊर्जा का अहसास होता है ।यह पर्यटन का उत्तम स्थल बन सकता है ।

यह भी पढ़े

बड़हरिया सरकारी अस्पताल में हुआ 92 गर्भवती महिलाओं का हुआ टीकाकरण

विश्व भर में शांति और अहिंसा का संदेश देता है अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस

स्वच्छता ही सेवा के तहत दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन

बाइक के पहिए में साड़ी फंसने से महिला की हुई मौत

सिसवन की खबरें : सीओ ने दो भूमि विवाद का किया निपटारा

सद्गुरु के चरणों में है तीनों लोकों का अलौकिक उपहार :संजय दास

सिध‍वलिया की खबरें : महम्‍मदपुर में स्‍मार्ट मीटर लगाने के दौरान करंट लगने से ग्रामीण की मौत

बाइक वैशाली में, मुजफ्फरपुर में कट गया चालान; जानिए कैसे हुआ गजब कारनामा

सीएम आतिशी की कैबिनेट में विभागों का बंटवारा

पीएम मोदी अमेरिकी यात्रा के लिए हुये रवाना

Leave a Reply

error: Content is protected !!