चाइल्डलाइन टीम ने बाल विवाह पर लगाई रोक 

चाइल्डलाइन टीम ने बाल विवाह पर लगाई रोक
श्रीनारद मीडिया:अमितेश कुमार झा (सहरसा )बिहार!

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

 

* चाइल्डलाइन सब सेंटर टीम द्वारा बाल विवाह पर लगाई गई रोक|

* चाइल्डलाइन टीम मेंबर विनीता कुमारी एवं टीम लीडर नीरज सादा ने स्थानीय लोगों एवं जनप्रतिनिधियों के भरपूर सहयोग करने की बात बताई।

* टीम मेंबर विनीता कुमारी ने बाल विवाह को गैरकानूनी बताया एवं सभी लोगों को खुलकर विरोध करने की बात कही ।

 

कोसी सेवा सदन महिषी( सब सेंटर ;चाइल्ड लाइन ) सत्तर कटैया के टीम मेंबर विनीता कुमारी ने आज बिजलपुर पंचायत के वार्ड संख्या 12 (हरिजन टोली) में एक बाल विवाह पर रोक लगाई ।नेहा कुमारी ,पिता –अशोक राम ; माता –स्वर्गीय मलिया देवी; वर्तमान माता –विभा देवी; के बाल विवाह संबंधी सूचना चाइल्डलाइन कोलकाता से प्राप्त होने के बाद स्थल पर पहुंचकर जांच किया एवं परिजनों को इस कार्य हेतु मना किया। टीम मेंबर विनीता कुमारी ने बाल विवाह को गैरकानूनी बताते हुए किसी भी परिस्थिति में बाल विवाह नहीं होने देने की बात परिजनों से कहीं , तथा समझा-बुझाकर विवाह पर रोक लगाया ।
टीम मेंबर विनीता कुमारी द्वारा बाल विवाह को गैरकानूनी बताते हुए परिजनों को कानून हाथ में ना लेने की बात कही । उन्होंने इस कार्य को करने से लड़की के भविष्य अंधकार में होने की भी बात कही।
उन्होंने कुछ उदाहरण देते हुए बाल विवाह को गलत साबित कराया । उन्होंने इस कार्य में स्थानीय लोगों एवं जनप्रतिनिधियों का भरपूर सहयोग प्राप्त होने की भी बात कही।

यह भी पढ़े

 

मशरक  की खबरें :   सड़क दुर्घटना में बाइक सवार पिता पुत्र घायल 

राज्यस्तरीय सम्मेलन में भाग लेने को लेकर सरपंच संघ की हुई बैठक, बनी रणनीति

बड़हरिया में डंपर से कुचलने से वृद्ध की मौत,परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

दरौली के अमरपुर  में एक अधेड़ महिला की गला रेत कर हत्या 

सीवान के दरौली में कार्तिक पूर्णिमा पर दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किया स्नान

सोनपुर मेला के दौरान बेरोजगारों को रोजगार दिए जाएंगे

Leave a Reply

error: Content is protected !!