शिक्षक के विदाई समारोह में बच्चे हुए भावुक, गीत संगीत की हुई प्रस्तुति

शिक्षक के विदाई समारोह में बच्चे हुए भावुक, गीत संगीत की हुई प्रस्तुति

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):

सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड के मध्य विद्यालय कैलगढ़ के शिक्षक शर्मानंद प्रसाद का विदाई सह सम्मान समारोह सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मनाया गया। इस दौरान स्थानांतरित शिक्षक शर्मानंद प्रसाद से काफ़ी लगाव रखने वाले शिक्षक और बच्चे भावुक हो गए । समारोह में बतौर विशिष्ट अतिथि पहुंचे पूर्व वरीय प्रखंड साधनसेवी मनोज कुमार सिंह ने कहा कि शर्मानंद जी एक आदर्श और कर्त्तव्यनिष्ठ शिक्षक के साथ ही सिद्धांतवादी व्यक्ति हैं।

उन्होंने कभी सिद्धांत से समझौता नहीं किया। उन्होंने कहा कि सेवा काल में आना-जाना तो लगा रहता है लेकिन जो इंसान अपने दायित्व का निर्वहन ईमानदारी पूर्वक करता है उसे सारा ज़माना हमेशा याद करता है। प्रधानाध्यापक सलीम अख्तर ने कहा कि श्री प्रसाद एक कुशल शिक्षक के साथ ही एक संगीतज्ञ भी हैं।

उन्होंने कहा कि अब वे नये विद्यालय को ज्ञान रुपी सुगंध से सुबासित करेंगे। बच्चों और शिक्षकों का भावुक हो जाना इस बात का द्योतक है कि बच्चे इनसे बेहद प्यार करते थे और इनके मन में भी वात्सल्य है। मुख्य अतिथि सह वरीय शिक्षक रामबालक गुप्ता ने सभी शिक्षक -शिक्षिकाओं से अपील करते हुए कि शर्मानंद प्रसाद से सीख लेते हुए अपने दायित्वों के प्रति सजग रहें। साथ ही, बच्चों को संस्कार के साथ शिक्षा प्रदान करें ताकि आगे चलकर वे देश का नाम रौशन कर सकें।

जबकि प्रधानाध्यापिका रेणु कुमारी ने उनके कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि भले उनका इस विद्यालय में कार्यकाल थोड़े समय के लिए रहा,लेकिन उनकी गहरी छाप बच्चों पर पड़ी है। उन्होंने शर्मानंद जी से अनुरोध करते हुए कहा कि स्थानांतरण के बाद विद्यालय पर आते रहेंगे। इस मौके पर शिक्षक नेता विपिन मिश्र, प्रधानाध्यापक मो इमामुद्दीन,एचएम लीलावती देवी,एचएम मणींद्र कुमार,मंजर इमाम आदि ने अपने-अपने उद्गार प्रकट किये।

इस दौरान बच्चियों ने स्वागत और विदाई गीत प्रस्तुत किए। ख़ासकर विदाई गीत ने पूरे माहौल को ग़मगीन बना दिया। बच्चियां विदाई गीत गाने के दौरान भावुक हो गयीं और सुबक-सबक रोने लगीं। यह देख कुछ शिक्षकों की आंखें भी भर आयीं। विदाई समारोह की अध्यक्षता एचएम रेणु कुमारी ने की। जबकि मंच का संचालन शिक्षक ऋषिकेश तिवारी ने किया . इस मौक़े पर शिक्षक पंकज शर्मा, मुकेश कुमार, अखिलेश सिंह, प्रदीप कुमार, कुमारी सरिता, पूनम कुमारी सहित सभी शिक्षक-शिक्षिका मौजूद थे।

यह भी पढ़े

समस्तीपुर में दवा कारोबारी से 10 लाख रुपए रंगदारी मांगने वाले तीन अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

साइबर ठग को ठेंगा दिखा सकते हैं आप, अगर 2 घंटे में Dial करेंगे ये नंबर

सारण में टोला सेवक एवं तालिमी मरकज  प्रतिदिन पांच स्कूलों की करेंगे जांच ,  डीईओ ने जारी किया पत्र

सहारा पोर्टल पर पांच लाख लोगों ने किया रजिस्टर, जानें कैसे वापस मिलेंगे फंसे हुए रुपये

  ससुराल से घर लौट रहे बाइक सवार युवक की यूपी में गोली मारकर हत्या

Leave a Reply

error: Content is protected !!