पौधारोपण कर मनाया बच्चों ने विश्व पृथ्वी दिवस
श्रीनारद मीडिया, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक, कुरुक्षेत्र :
बच्चों ने दिया संदेश, धरती मां का कर्ज चुकाएं।
बच्चों को बताया गया कि समाज को पर्यावरणीय समस्याओं के बारे में जागरूक करने और उनसे निपटने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से हर वर्ष 22 अप्रैल को विश्व पृथ्वी दिवस मनाया जाता है। इसी उद्देश्य के मद्देनजर श्रीमद्भगवद्गीता प्राथमिक विद्यालय (बालघर) में आज 22 अप्रैल को विश्व पृथ्वी दिवस मनाया गया। जिसकी शुरुआत नन्हे मुन्ने विद्यार्थियों एवं समस्त विद्यालय परिवार के द्वारा पौधारोपण के साथ की गई।
विद्यालय में इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जैसे कि पृथ्वी बचाओ भाषण प्रतियोगिता, पृथ्वी के चित्र में रंग भरना एवं चित्र ड्रा करना, स्लोगन प्रतियोगिता इत्यादि रही।
भाषण प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों ने पृथ्वी को बचाने के लिए बहुत सुंदर संदेश दिए। इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य द्वारा विस्तार पूर्वक बच्चों को बताया गया कि पर्यावरण को बचाना या संरक्षण करना अब कोई विकल्प नहीं है, बल्कि यह हमारी एक आवश्यकता बन गई है।
बच्चों को छोटे-छोटे टिप्स बताए कि वह पर्यावरण को बचाने में सहयोग कर सकते हैं। जैसे जब वे कमरे से बाहर निकलें तो लाइट बंद कर दें। पानी का नल बंद कर दें, कागज का पुन: उपयोग करें और पेड़ों को बचाएं, खाली रैपर्स को इकट्ठा कर इको ब्रिक तैयार करें। संदेश दिया कि पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाना हम सभी का कर्तव्य है।
पृथ्वी दिवस पर भाग लेते हुए बच्चे।
संकट मोचन श्री बाला जी मंदिर में हवन व भंडारे का आयोजन आज
श्री हनुमान जयंती महोत्सव में बड़ी संख्या में शामिल होते हैं श्रद्धालु
श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत कुरुक्षेत्र के अध्यक्ष सत्य प्रकाश गुप्ता ने दी जानकारी।
श्रीनारद मीडिया, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक, कुरुक्षेत्र :
धर्मनगरी में श्री हनुमान महोत्सव बड़ी श्रद्धा एवं आस्था के साथ मनाया जाता है। श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत कुरुक्षेत्र के अध्यक्ष एवं श्री हरिचन्द्र रविंद्र कुमार चेरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी सत्य प्रकाश गुप्ता ने बताया कि खेड़ी ब्राह्मणा सलारपुर रोड़ स्थित संकट मोचन श्री बाला जी मंदिर में श्री हनुमान जयंती महोत्सव का 23 अप्रैल को भव्य आयोजन होगा। विद्वान ब्राह्मणों द्वारा हवन यज्ञ होगा। ट्रस्ट के सदस्यों एवं श्रद्धालुओं द्वारा भक्ति भाव के साथ हनुमान चालीसा का पाठ होगा।
यह भी पढ़े
‘कल्कि 2898 एडी’ से अमिताभ बच्चन के नए पोस्टर का अनावरण होते ही फैन्स में बढ़ा उत्साह
मशरक की खबरें : अरना मुसहर टोली गांव में अग्नि पीड़ितों को दी सहायता
सिधवलिया की खबरें : आग लगने से लालू प्रसाद का आवासीय झोपड़ीनुमा घर जलकर राख
लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा का खुला खाता, र्निविरोध जीते मुकेश दलाल
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मियों के बदौलत दिघवारा सीएचसी के बढ़ते कदम