स्कूल के वार्षिकोत्सव में गणित ओलंपियाड प्रतियोगिता में बच्चों ने किया प्रतिभा का प्रदर्शन
फुलवरिया, श्रीनारद मीडिया
फुलवरिया प्रखण्ड क्षेत्र के बालेपुर बथुआ बाजार स्थित बिहार विकास पब्लिक स्कूल में बुधवार को विद्यालय का दसवाँ वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन स्कूल डायरेक्टर संदीप कुमार श्रीवास्तव,मैनेजिंग डायरेक्टर ब्रजेश श्रीवास्तव स्कूल शिक्षकों व आगन्तुक अतिथियों ने दीप प्रज्वलित व केक काट कर किया।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना व स्वागत गान के साथ किया। इस मौके पर गणित में विद्यार्थियों की दिलचस्पी बढ़ाने के उद्देश्य से पहली से आठवी कक्षा तक के विद्यार्थियों के बीच मैथ्स ओलंपियाड प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। प्रतियोगिता में स्कूल के बच्चों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।इस दौरान प्रतियोगिता में शामिल छात्र छात्राओं को विद्यालय प्रबंधन की ओर से पुरस्कृत भी किया जाएगा। इससे पूर्व कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्कूल के चेयरमैन प्रदीप श्रीवास्तव ने कहा के सुदूर ग्रामीण इलाके में स्थित विद्यालय अपने आप में मिसाल है।
बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए विद्यालय आने वाले समय में कीर्तिमान स्थापित करेगा। इस मौके पर लगभग 95 बच्चों का निशुल्क नामांकन किया गया। मौके पर विद्यालय के निदेशक संदीप कुमार श्रीवास्तव,मैनेजिंग डायरेक्टर ब्रजेश श्रीवास्तव, अकाउंटेंट राकेश श्रीवास्तव ,टांसपोर्ट इंचार्ज रतनेश तिवारी शिक्षक राजीव श्रीवास्तव, अनूप शर्मा,अजय यादव,निकिता उर्वशी,अनामिका सरकार,आशा देवी,सुमित्रा देवी,सद्दाम हुसैन,टीएन पांडेय,राजू तिवारी,रागनी कुमारी,गोल्डी,निगम,नेहा अर्पिता,सहित अन्य मौजूद रहे।