बच्चों ने कार्ड शीट पर बखूबी उकेरी अपनी प्रतिभाएं
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
22 से 24 मार्च को आयोजित होने वाले बिहार दिवस को लेकर बुधवार को जिला के बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय के बीआरसी में बीईओ राजीव कुमार पांडेय के नेतृत्व में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस मौके पर शिक्षा विभाग के आदेश पर गणित ओलिंपियाड, प्रश्नोत्तरी (क्विज) प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित किया गया। जिसमें पहली से पांचवीं, छठवीं से आठवीं और नौवीं से बारहवीं कक्षा के बच्चों के बीच प्रतियोगिताएं हुईं। संकुलस्तर पर चयनित छात्र-छात्राओं ने इस प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया।
बच्चों ने कार्ड शीट पर अपनी प्रतिभा को बखूबी उकेरा और वाहवाहियां लूटीं। बीईओ श्री पांडेय ने बताया कि प्रखंड स्तर पर चयनित हुए बच्चे जिला स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होंगे।और जिलास्तरीय प्रतियोगिता में चयनित बच्चे 22 से 24 मार्च तक गांधी मैदान में आयोजित होने वाले बिहार दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस प्रतियोगिता में राज्य भर से प्रतिभागी शामिल होंगे।
इस मौके पर एचएम मनोज कुमार सिंह,जयप्रकाश गुप्ता, शंभूनाथ यादव, जीतेंद्र कुमार,बीपीएम अजीत सिन्हा, राहुल कुमार, एकाउंटेंट बैरिस्टर सिंह, बीआरपी विक्रमा प्रसाद, शिववचन सिंह,रजनीश कुमार, शिक्षक आनंद सिंह, अतुल पांडेय, मो हनीफ,कृष्णा कुमार, संतोष कुमार, ओमप्रकाश सिंह,अरविंद सिंह,श्रीभगवान चौधरी सहित सभी संकुलों के संचालक और समंवयक उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
शिक्षक नेताओं का सम्मान समारोह किया गया आयोजन
प्रवासी कामगारों के हित के लिए श्रम संसाधन विभाग की बड़ी पहल
सिधवलिया की खबरें : भाजपा कार्यकर्ताओं से पूर्व विधायक ने किया बैठक
बाराबंकी जिलाधिकारी ने सिरौलीगौसपुर अस्पताल और तहसील का किया निरीक्षण