0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को जरूर पिलाएं दो बूंद पोलियो की खुराक : सिविल सर्जन
– 19 से 23 जून तक के पांच दिवसीय पोलियो अभियान की सिविल सर्जन ने की शुरुआत
– जिले में 7.80 लाख बच्चों को दी जाएगी “दो बूंद जिंदगी की”
– आशा, एएनएम व आंगनवाड़ी सेविकाओं द्वारा घर-घर जाकर पिलाई जाएगी पोलियो खुराक
– कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को तीनों डोज टीका लगाने की हुई अपील
श्रीनारद मीडिया, पूर्णिया, (बिहार):
पूर्णिया जिले में पांच दिवसीय अनुराष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत केनगर प्रखंड के मध्य विद्यालय बनभाग में जिला सिविल सर्जन डॉ. एस के वर्मा द्वारा बच्चों को दो बूंद ड्राप पिलाकर की गई। इस दौरान सिविल सर्जन ने जिले के सभी लोगों को अपने 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को 2 बूंद पोलियो की दवा जरूर पिलाने की अपील की है। अभियान का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि पोलियो शरीर को लकवाग्रस्त कर देने वाली एक गंभीर बीमारी है। यह किसी भी उम्र के व्यक्ति को हो सकता है पर बच्चों में प्रतिरोधक क्षमता कम होने के कारण इससे ग्रस्त होने की सम्भावना ज्यादा होती है। इसलिए पोलियो को होने से पहले ही रोक देने के लिए 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को नियमित रूप से दो बूंद पोलियो की खुराक दी जाती है। सभी लोगों को अपने बच्चों को पोलियो से पक्की सुरक्षा के लिए दो बूंद की पोलियो खुराक आवश्य पिलानी चाहिए। उद्घाटन के दौरान सिविल सर्जन डॉ. एस के वर्मा के साथ के.नगर प्रखंड के बीडीओ सतेंद्र सिंह, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. विनय मोहन, डीपीएम ब्रजेश कुमार सिंह, डीसीएम संजय कुमार दिनकर, यूनिसेफ एसएमसी मुकेश गुप्ता, डब्लूएचओ एसएमओ डॉ. अनिसुर रहमान भुइयां, केनगर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, बीएचएम शकील अंसारी, बीसीएम कंचन कुमारी, बीएएम, के.नगर सीडीपीओ के साथ ही स्थानीय आशा, एएनएम आदि उपस्थित रहे।
लकवाग्रस्त बीमारी है पोलियो :
डीपीएम (स्वास्थ्य) ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि पोलियो एक खतरनाक लकवाग्रस्त बीमारी है। पोलियो ज्यादातर रीढ़ के हिस्सों व मस्तिष्क को ज्यादा नुकसान पहुँचता है। किसी भी उम्र में यह बीमारी हो सकती है लेकिन बचपन में इसके संक्रमण का खतरा ज्यादा होता है। इसलिए लोगों को अपने बच्चों को पोलियो की दवा जरूर पिलानी चाहिए। पोलियो ड्रॉप के साथ ही बच्चों को सम्पूर्ण टीकाकरण भी करवाना चाहिए जो बच्चों को 12 जानलेवा बीमारियों से बचाए रखता है। सभी स्वास्थ्य केंद्रों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों पर सम्पूर्ण टीकाकरण सुविधा निःशुल्क उपलब्ध है। इसलिए सभी लोगों को अपने बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाने के साथ ही सम्पूर्ण टीकाकरण जरूर कराना चाहिए।
7.80 लाख बच्चों को पिलाया जाएगा पोलियो खुराक :
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. विनय मोहन ने बताया कि जिले में कुल 7 लाख 80 हजार 255 बच्चों को पोलियो की ड्राप पिलाया जाना है। इसके लिए 1645 घर-घर टीकाकरण टीम, 158 ट्रांजिट टीम व 52 मोबाइल टीम लगाया गया है। इसके अलावा जिले के कम जनसंख्या व घुमंतू क्षेत्रों में टीकाकरण के लिए 15 एक दलकर्मी टीम भी चलाया गया है। टीम द्वारा हाई रिस्क गांवों/टोलों में भी जाकर बच्चों को दवा पिलायी जाएगी। कार्य के निरक्षण के लिए 612 सुपरवाइजर लगाए गए हैं।
कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को तीनों डोज टीका लगाने की हुई अपील :
पोलियो अभियान का उद्घाटन करते हुए के.नगर बीडीओ सतेंद्र सिंह ने कहा कि फिर से कोरोना के बढ़ते संख्या को देखकर पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव का टीम द्वारा पूरी तरह ध्यान रखा जाएगा। कर्मियों द्वारा दवा पिलाने के समय सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ मास्क, ग्लब्स के पूरी तरह इस्तेमाल करने का निर्देश दिया गया है। बीडीओ ने अन्य लोगों से भी संक्रमण से बचाव के लिए समय पर तीनों डोज कोविड-19 का टीका लगाने की अपील की है।
यह भी पढ़े
चाकू गोंद कर हत्या करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज
मोरा गांव में भूमि विवाद में हुई मारपीट के मामले में सत्रह लोगो पर प्राथमिकी दर्ज
शहीद संत हरेन्द्र भगत की शहादत दिवस पर जीरादेई विधायक ने अर्पित की श्रद्धांजलि
रघुनाथपुर के नवादा में भीषण आग लगने से लाखों की सम्पति स्वाहा