पोस्टकार्ड प्रतियोगिता में छठवीं से 11वीं तक के बच्चे शामिल

पोस्टकार्ड प्रतियोगिता में छठवीं से 11वीं तक के बच्चे शामिल

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)ः


महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर विजय हाता सिवान मैं पोस्टकार्ड प्रतियोगिता का भव्य आयोजन आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर किया गया। इसमें विद्यालय के कक्षा छठी से एक एकादश तक के बच्चों ने भाग लिया। भारत को 2047 तक किस रूप में देखा जाना है के संदर्भ में उसका लिखी गई।

विद्यालय के प्राचार्य वाणी कांत झा ने बतलाया कि देश की आजादी के 75 बरस पूरे होने पर देशभर में इसे आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। देश की आजादी में योगदान करने वाले गुमनाम स्वतंत्रता सेनानियों के संबंध में भैया बहनों को जानकारी देने के साथ-साथ 2047 में कैसा भारत हो, को लेकर डाक विभाग द्वारा प्रधानमंत्री कार्यालय को उस कार्ड भेजे जाने का अभियान चलाया जा रहा है।

इस अवसर पर डाक कर्मी हरेंद्र प्रसाद यादव का सहयोग मिला। पत्र लेखन प्रतियोगिता के मौके पर विद्यालय के भैया बहनों द्वारा लिखे गए 2000 पोस्टकार्ड में से 30 सर्वश्रेष्ठ कार्डों का चयन किया गया ।जिन्हें सीबीएसई तथा विद्या भारती को भेजा जाना है ।शेष सारे पोस्टकार्ड प्रधानमंत्री कार्यालय भेजे जाएंगे। इस अवसर पर विद्यालय के आचार्य सुनील कुमार सिंह, आशुतोष पांडे सुनील प्रसाद प्रवीण चंद्र मिश्र, संतोष सिंह ,अखिलेश श्रीवास्तव आदि विद्यालय के सभी आचार्य मौजूद थे।

यह भी पढ़े

भगवानपुर हाटः   प्रधानमंत्री लघु सिंचाई योजना की कृषक गोष्ठी में हुई चर्चा

ओमिक्रोन के कारण जनवरी में आ सकती है कोरोना की तीसरी लहर,कैसे?

स्वास्थ्यकर्मियों एवं टीका सखी में कोरोना से बचाव को सेफ्टी किट और टीकाकरण पुस्तिका का वितरण

बदलते मौसम में लोगों को अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखने की है जरूरत

Leave a Reply

error: Content is protected !!