मैट्रिक परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्र के बच्चाें ने अपनी प्रतिभा का लहराया परचम
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सारण जिले के अमनौर प्रखंड क्षेत्र के धर्मपुरजाफर पंचायत स्थित अमनौर जान गांव के भुट्टी राय के पुत्र सुधीर कुमार मैट्रिक परीक्षा में 472 अंक यानी 94.4 प्रतिशत अंक लाकर गांव के साथ पूरे प्रखण्ड का नाम रौशन किया है।इनके पिता आसाम में एक फल बिक्रेता है।बाहर रहकर ही परिजनों का लालन पालन करते है। युवक दो भाई में बड़ा है।
इनकी मां गृहणी है।बच्चा माता के निगरानी में पढ़ाई करता है।इन्होंने बताया की मैं प्रारंभिक शिक्षा सरकारी विद्यालय में किया।इसके बाद हाई स्कूल अमनौर से मैट्रिक किया।अमनौर के गुरुकुल क्लासेस कोचिंग में नौंवी कक्षा से तैयारी करता था।अश्वनी कुमार तिवारी सर काफी सहयोग करते थे।उनके प्रेरणा प्रयास सहयोग से इस मुकाम तक पंहुचा ।
इन्होंने कहा कि आगे उच्च शिक्षा प्राप्त कर एक कुशल इंजीनियर बनाना है।इनके माता उर्मिला देवी बड़े पापा राम पुकार राय बच्चा की सफलता से फुले नहीं समा रहे है। शिक्षक ने घर आकरबधाई दिया ।
वही अमनौर के ब्राह्मण टोली गांव के अनिल तिवारी के पुत्री राज नंदनी कुमारी ने 449 अंक लाकर माता पिता का नाम नौशन किया है।वही पत्रकार पंकज मिश्रा की पुत्री आकृति कुमारी 433 अंक लाकर पिता का मान बढ़ाया है। साथ ही साथ अपनी माता रानी कुमारी (शिक्षिका) का भी मान बढ़ाया! इन्होने कहा की स्टडी पॉइंट अमनौर के सभी शिक्षकगण अमजद सर पंकज सर और अमन सर की कृपा का फल है! इनके प्रेरणा से यह मुकाम हासिल करने में सफलता प्राप्त की है! इस खुशी के अवसर पर सचिता सर, प्रभात सर, मंडल सर, जयकिशोर सर ने घर पहुंच कर बधाई दिया।
वहीं दूसरी ओर अमनौर परखंड सलखुआं गांव अपहर पंचायत से वार्ड संख्या 3 के उपेन्द्र पाण्डे जो एक छोटा सा किसान है उनके लड़का अमीत पाण्डेय ने 448 अंक 89.6% लाकर अपना नाम रोशन किया है
यह भी पढ़े
केजरीवाल की गिरफ्तारी और लोकसभा चुनाव
धनबाद : पुलिस की सक्रियता से 70 मवेशियों से लदा कंटेनर जब्त, चालक, खलासी समेत तस्कर गिरफ्तार
क्या सिविल सेवा परीक्षाओं की तैयारी करना युवा ऊर्जा की बर्बादी है?
क्या मीडिया पर शिकंजा कसना अनुचित है?