बच्चों ने अपनी प्रतिभा को कागज पर उकेरकर शिक्षकों का मन मोहा 

बच्चों ने अपनी प्रतिभा को कागज पर उकेरकर शिक्षकों का मन मोहा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

विद्यालयों में मनाये जा रहे “शिक्षा सप्ताह” के अंतर्गत सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सुहावनहाता के प्रांगण में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन शिक्षिका शिखा द्विवेदी की देखरेख में संपन्न हुआ। इस दौरान बच्चों ने अपनी प्रतिभा को कागज पर मूर्त रुप देते हुए अपनी प्रतिभा उकेरा। साथ ही,विद्यार्थियों ने अपनी उत्कृष्ट रचनाओं से खूब वाहवाहियां लूटीं। बेहतरीन प्रदर्शन करने वालों में कक्षा तीसरी से पांचवी तक के बच्चे शामिल थे।

चित्रांकन प्रतियोगिता में बढ़- चढ़कर हिस्सा लेने वालों में तीसरी कक्षा की छात्रा नंदिनी कुमारी, तीसरी कक्षा की ही छात्रा अंजली कुमारी, चौथी कक्षा की छात्रा रीता कुमारी, तीसरी कक्षा की छात्रा ऋषिका,पांचवीं कक्षा की छात्रा रोशनी कुमारी और प्रिया कुमारी के पांचवीं कक्षा के छात्र अभिराज कुमार इत्यादि की रचनाएं सराही गयीं।

इसप्रकार बच्चों ने अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस मौके पर विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका संगीता कुमारी ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों में छिपी हुई प्रतिभा को आयाम मिलता है और उनका सर्वांगीण विकास होता है।

इस अवसर पर शिक्षिका पूनम कुमारी, रजांती कुमारी, शिखा द्विवेदी, शिक्षक हरेराम यादव सहित शिक्षक उपस्थित थे। वहीं एचएम संगीता कुमारी ने बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!