Breaking

जेआर कान्वेंट दोन के बच्चों ने लहराया परचम

जेआर कान्वेंट दोन के बच्चों ने लहराया परचम

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

96.8 प्रतिशत लाकर मयंक बने दसवीं टॉपर

कर्मठ की कर्म सिद्धि ही उसका सर्वस्व है

श्रीनारद मीडिया, अमित कुमार, दरौली, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के दरौली प्रखंउ के जेआर कान्वेंट दोन के बच्चों ने हर बार की तरह इस बार भी मेहनत के बदौलत 12 वीं व दसवीं में सफलता का परचम लहराया है। 12 वीं में विज्ञान संकाय में मैरवा निवासी विनोद कुमार सिंह की पुत्री अंशु कुमारी सिंह 93.4 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल टॉपर बनी। वही 10 वीं में 96.8 प्रतिशत अंक लाकर मयंक सिंह स्कूल टॉपर बने। 96.2 प्रतिशत अंक लाकर दोन निवासी उपप्रमुख उमेश यादव यादव की पुत्री अनामिका कुमारी लाकर दूसरा स्थान हासिल किया।

बच्चों के सफलता पर स्कूल के निदेशक कुमार विहारी पांडेय ने कहा कि मेहनत के पसीने का इत्र होता है साहेब। यह हीरे मोती से भी महंगा होता है। जीवन की सफलता के लिए मेहनत सबसे बड़ी पूंजी है। कर्मठ की कर्म सिद्धि ही उसका सर्वस्व है। निरंतर इस सूत्र को जनेऊ की तरह धारण किए रहना चाहिए। उन्होंने कहा की मेहनत व लगन से ही सफलता मिलती है।

बिना मेहनत के किसी भी क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति सफल नहीं हो सकता है। सकारात्मक सोच व्यक्तित्व के विकास में मील का पत्थर साबित होगी। बच्चों को हमेशा अपने सोच को सकारात्मक रखना चाहिए। वहीं उन्होंने कहा की जिस तरह 12 वीं में अच्छा प्रदर्शन किया है। उसी प्रकार आगे भी मेहनत व लगन के साथ पढ़ाई करें और जीवन में निरंतर कामयाबी हासिल करें। उन्होंने बच्चों के अभिभावक को भी बधाई दिया।

यह भी पढ़े

गोरेयाकोठी विधायक ने मराछी बोर्डर से इंदौली तक बनने वाली सड़क का किया शिलान्‍यास

कमाल की ऊर्जा से सराबोर कर जाते थे कलाम साहब!

कातिल निकला एसएसपी का  ड्राइवर, प्‍यार में बेवफाई से प्रेमिका सहित तीन लोगों की कर दिया मर्डर 

 दरीहारा चतुर्भुज में आर एस एस का गुरु दक्षिणा कार्यक्रम आयोजित

मशरक की खबरें :   ट्रक ने स्क्ररपियो में मारा टक्कर, कातिब का पुत्र घायल

चोरी के समान के साथ पुलिस ने चोर व क्रेता को गिरफ्तार कर भेजा जेल

पार्टी के निर्देशानुसार सभी प्रखंड प्रभारी अपने प्रखंड में पंचायत स्तर तक कमेटी का सत्यापन करेंगे : मुरारी सिंह

Leave a Reply

error: Content is protected !!