सीवान में डीवीएम पब्लिक स्कूल के बच्चों ने रेलवे स्टेशन पर कंबल व गर्म कपड़ों का किया वितरण।

सीवान में डीवीएम पब्लिक स्कूल के बच्चो ने रेलवे स्टेशन पर कंबल व गर्म कपड़ों का किया वितरण।

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

उद्देश्य है कि पैसे के अभाव में कोई बच्चा कपड़ों से वंचित न रहे। 

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

सीवान जिले में पड़ रही कड़ाके की ठंड में सर्दी से कांप रहे गरीब बुजुर्गों,महिलाओं और बच्चो को डीवीएम पब्लिक स्कूल सीवान के बच्चो द्वारा  रेलवे स्टेशन पर कंबल और गर्म कपड़ों का वितरण किया गया। कंबल वितरण कार्यक्रम की अध्यक्षता खुद स्कूल के प्राचार्य डॉ. अभिषेक शुक्ला कर रहे थे। इस कार्यक्रम का कुशल निर्देशन शिक्षक सह अकादमिक प्रभारी अभिषेक सिंह कर रहे थे।

शिक्षिका रिंकू कुमारी, शिक्षक मनुराज, अजय कुमार सिंह, अभिषेक श्रीवास्तव ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य भूमिका निभाया। प्राचार्य डॉ. शुक्ला के नेतृत्व में डीवीएम संस्था के संस्थागत गतिविधियों के दौरान बुजुर्गों और जरुरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए गए । इस कार्यक्रम में दशवी कक्षा की अनामिका सिंह के साथ नवमी कक्षा के राशि, श्रीस्टी, आदित्या, फैशल,विकी,रजनीश,अश्वनी, अमित,सानिया, आर्या,राजीव इत्यादि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

डीवीएम पब्लिक स्कूल के इस सेवाभाव से सभी गरीब बुजुर्गों और बच्चो के चेहरे प्रसन्नता से खिल उठे। कार्यक्रम को सफल बनाने में सिवान जीआरपी थाना ने भी सराहनीय भूमिका निभाया । अब्दुल रहीम हेड कांस्टेबल के साथ शिव अवतार सिंह कांस्टेबल,एस सी पाण्डेय (एस.आई.) बृजभूषण सिंह ने पूरे वितरण कार्यक्रम के दौरान अनुशासन को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाया।

ज्ञात हो कि जिले में पड़ रही कड़ाके की सर्दी के बीच इन दिनों न्यूनतम तापमान 8.0 डिग्री के आस पास बना हुआ है। जिससे लोग सर्दी से हलकान हो रहे है। सर्दी के प्रकोप के बीच गरीबों को गरम कपड़े वितरित किए जाने की डीबीएम पब्लिक स्कूल की इस पहल की लोगों ने खूब सराहना की।रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, फूटपाथ, पुल के नीचे आदि स्थानों पर सर्दी से बचाव के लिये गर्म वस्त्र व कंबल वितरण का कार्यक्रम किया जा रहा है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!