दरौली के केवटलिया मध्य विद्यालय के बच्चों ने किया छठपूजा का मंचन, मनमोहा
श्रीनारद मीडिया, अमित कुमार, दरौली, सीवान (बिहार):
छात्र-छात्राओं के अनुरोध पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत सीवान जिला के दरौली प्रखंड के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय केवटलिया के शिक्षकों ने छठपूजा का नाट्य मंचन बच्चों ने किया। बच्चों ने उम्मीद से अधिक प्रदर्शन कर छठ पूजा की विधि और महत्ता को दर्शाया। बच्चों का छठ पूजा पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम अभिभावकों व ग्रामीणों को काफी पसंद आया और सबने बच्चों को प्रोत्साहित भी किया।
विद्यालय के शिक्षक रंजन कुमार राय ने बताया कि बच्चों में काफी हुनर है और उनलोगों ने खुद इच्छा जताया तो कार्यक्रम की तैयारी करवाई गई। बच्चों ने कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और छठपूजा की विधि का नाट्य मंचन कर विधिवत तौर पर प्रदर्शित किया।
जिस तरह व्रती छठघाट जाते है, कोशी भरा जाता है, अर्घ दिया जाता है ठीक उसी प्रकार उसी ड्रेस में सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति बच्चों ने दी है। प्रधानाध्यापक हरेराम गरेडी ने कहा छठ पूजा बिहार की पहचान है जो पूरे विश्व मे फैलती जा रही है।
हम सबका कर्तव्य है कि अपनी संस्कृति के प्रति लोगों में सकारात्मक जागरूकता का संचार करते रहे। मौके पर शिक्षिका रीना कुमारी, अर्चना देवी, प्रियंका कुमारी, श्रेया पाठक, शिक्षक प्रमोद कुमार प्रसाद, सुनील कुमार चंद सहित दर्जनों अभिभावक शामिल हुए।
यह भी पढ़े
पैक्स चुनाव के सफल और त्रुटि रहित आयोजन के लिए कार्मिकों का प्रशिक्षण आधार: संजय
नहा खा के साथ लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ व्रत प्रारंभ
छठ व्रतियों के बीच साड़ी हुआ वितरित
उग हे सूरजदेव, भ ईद भीनुसारवा,अरघ के रे बेरवा,पूजन के रे बेरवा..’ पर स्कूली बच्चियों ने किया मंचन