बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर किये जा रहे हमले के विरोध में महावीरी विद्यालय के बच्चों ने किया प्रदर्शन
श्रीनारद मीडया, सीवान (बिहार):
बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर लगातार हो रहे हमलों ने पूरे विश्व का ध्यान खींचा है। इस मुद्दे को लेकर समाज के हर वर्ग में आक्रोश है। विद्या भारती उत्तर बिहार प्रांत इकाई के आहृवान पर शनिवार को सिवान विद्या भारती विद्यालयों महावीरी सरस्वती शिशु मंदिर, विद्या मंदिर व बालिका विद्या मंदिर के हजारों बच्चों व आचार्यों ने शनिवार को को एक अद्भुत पहल करते हुए प्रदर्शन किया और हाथों तख्तियां लेकर एक-दूसरे का हाथ पकड़कर मानव श्रृंखला बनाई।
मानव श्रृंखला में बच्चे हिंदुओं पर हो रहे हमले बंद करो, हम एक हैं, शांति और सद्भावना का समर्थन करें… का संदेश दिया। बच्चों ने कहा कि यह प्रदर्शन सिर्फ हिंदुओं के लिए नहीं, बल्कि सभी अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा के लिए है। उन्होंने सभी से अपील की कि जाति, धर्म और समुदाय से ऊपर उठकर मानवता के लिए काम करें। इस प्रदर्शन के आयोजन में महावीरी विद्यालयों के शिक्षकों, अभिभावकों और प्रबंध समिति के सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इस मौके महावीरी विद्यालयों के विभाग निरीक्षक श्री राजेश कुमार रंजन ने कहा कि बच्चों के इस प्रदर्शन ने स्थानीय लोगों का ध्यान आकर्षित किया है। यह विरोध प्रदर्शन एक उदाहरण है कि किस तरह से छोटे बच्चे भी बड़े मुद्दों को उठाकर समाज में बदलाव ला सकते हैं। मालूम हो कि पिछले कुछ महीनों से बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हमले, मंदिरों की तोड़फोड़ और संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने की घटनाएं बढ़ती जा रही है।
उल्लेखनीय हो कि सिवान नगर के उत्तर दिशा से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग के गोपालगंज बाईपास रोड पर शनिवार को महावीरी विद्यालयों बच्चों ने विशाल मानव श्रृंखला बनाई गई। सिवान नगर के सभी महावीरी विद्यालयों के प्रधानाचार्य शम्भू शरण तिवारी, कमलेश नारायण सिंह, सिम्मी कुमारी, ज्ञानेश्वर श्रीवास्तव व सुमन उपाध्याय के संयुक्त नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने मानव श्रृंखला में हिस्सा लिया।
इस मौके पर विद्या भारती के क्षेत्रीय प्रचार-प्रसार संयोजक नवीन सिंह परमार ने बताया कि बंगलादेश के हिन्दुओं के समर्थन में आयोजित आज के इस शांतिपूर्ण प्रदर्शन में पूरे उत्तर बिहार प्रांत में संचालित होने वाले 250 विद्या भारती विद्यालयों सहित सिवान के विद्या भारती विद्यालय महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर, विजयहाता, महावीरी सरस्वती शिशु मंदिर, महावीरपुम, महावीरी सरस्वती बालिका विद्या मंदिर, माधव नगर, महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर, बरहन गोपाल, महावीरी सरस्वती शिशु मंदिर, हकाम, सरस्वती विद्या मंदिर, बड़हिया, सरस्वती शिशु मंदिर, बड़हिया, सरस्वती शिशु मंदिर,सरसर, सरस्वती विद्या मंदिर, केशव नगर, महाराजगंज, सरस्वती शिशु मंदिर, पुरानी बाजार, महराजगंज, सरस्वती शिशु मंदिर, लकड़ीदेव, सरस्वती शिशु मंदिर, सुंदरी विद्यालय के हजारों भैया बहन छात्र – छात्राएं व सैकड़ों की संख्या में आचार्य बन्धु भगिनी, समिति सदस्यों व अभिभावकों ने भाग लिया।
यह भी पढ़े
वाहन चैकिंग के क्रम में सिवान पुलिस को मिली सफलता
देर रात अवैध बालू खनन तस्करों पर प्रशासन का चला डंडा
सीवान के लाल दानवीर फ़कीर मौलाना मजहरूल हक