नीट की परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों ने परचम लहराया

नीट की परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों ने परचम लहराया
पत्रकार का पुत्र बनेगा डॉक्टर
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट , सिवान (बिहार):

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

मेडिकल कॉलेजों में नामांकन के राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित नीट यूजी 2022 की परीक्षा में प्रखंड क्षेत्र के बच्चों ने अपना परचम लहराया है। भगवानपुर गांव के पत्रकार विनय कुमार श्रीवास्तव व शिक्षिका सुनीता सिन्हा के पुत्र अमितेश राज ने परीक्षा में सफलता प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रौशन किया है।

अमितेश को इस परीक्षा में 620 अंक मिले हैं। उसने ऑल इंडिया रैंक 12869 और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी रैंक 1680 प्राप्त किया है। उसकी प्रारंभिक शिक्षा निहारिका शिक्षा संस्थान से शुरू हुई। इसके बाद उसने वाराणसी के एक प्रसिद्ध स्कूल में पढ़ाई की। छपरा के सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल से वर्ष 2018 में मैट्रिक की परीक्षा 90.4 प्रतिशत अंकों से पास की। वर्ष 2020 में छपरा के आरएनपी पब्लिक स्कूल से 88.2 प्रतिशत अंकों के साथ इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की।

उसके बाद से वह कोटा के प्रसिद्ध एलेन इंस्टीट्यूट में नीट की तैयारी कर रहा था। उसने कहा कि सफलता के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। उसने बताया कि उसे हमेशा अपने गुरुजनों, परिवार वालों व शुभचिंतकों का सहयोग व आशीर्वाद मिला, जिससे मुझे काफी प्रेरणा मिली।

मुंदीपुर गांव के सत्यप्रकाश व इंग्लिश कुमारी के पुत्र अमन विशाल ने नीट यूजी की परीक्षा में 641 अंक प्राप्त कर नाम रौशन किया है। उसे ऑल इंडिया रैंक 6105 व कैटेगरी रैंक 1102 प्राप्त हुआ है। बलहां एराजी पंचायत के बलहां अलीमर्दनपुर गांव के ग्रामीण डॉक्टर उमेश कुमार पंडित के पुत्र अभिषेक कुमार प्रजापति को 636 अंक प्राप्त हुए हैं। उसे ऑल इंडिया रैंक 7705 व कैटेगरी रैंक 2823 मिला है। जबकि इस पंचायत के सलेमपुर गांव के शिक्षक रवि प्रकाश व शिक्षिका आशा देवी के पुत्र अर्णब प्रकाश को 620 अंक प्राप्त हुए हैं। उसे ऑल इंडिया रैंक 12868 व कैटेगरी रैंक 5161 मिला है।

यह भी पढ़े

यात्राओं ने बदल दी भारतीये सत्ता की तस्‍वीर,कैसे ?

भारत फाइनेंस कंपनी बैंक से 12 लाख 27 हजार 9 सौ रुपए की लूट

पीएम मोदी ने सेंट्रल विस्टा एवेन्‍यू का किया उद्घाटन

‘लौंडा नाच’ वाले कलाकार पद्मश्री रामचंद्र मांझी का निधन

मशरक की खबरें :   दिव्यांगो के शिविर का हुआ उद्घाटन, दिव्यांगो की उमड़ी भीड़

Leave a Reply

error: Content is protected !!