बाल दिवस पर बच्चों ने प्रस्तुत किये रंगारंग कार्यक्रम 

बाल दिवस पर बच्चों ने प्रस्तुत किये रंगारंग कार्यक्रम

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया आर के चौधरी हुसैनगंज सीवान बिहार

सीवान जिले के हुसैनगंज प्रखंड के सभी प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में बाल दिवस के शुभ अवसर पर बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये चूंकि रविवार को प्रखण्ड के सभी हिंदी विद्यालय बंद थे इसलिए सिर्फ उर्दू विद्यालयों में बाल दिवस का आयोजन किया गया इस संदर्भ में
हुसैनगंज चट्टी स्थित आलम स्टडी प्वाइंट में बाल दिवस पर छात्र व छात्राओं ने कार्यक्रम की प्रस्तुति पेश कर उपस्थित सभी दर्शकों का मन मोह लिया इस कार्यक्रम में आयत, आंचल कुमारी, सुजीत व गुलाम मुस्तफा ने बेहतरीन नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को वाहवाही लूटी वहीं नाबीगा ज़फ़र, आशना अफ़रोज़, आशिया, आफिया, आंचल,

तबस्सुम व तरनुम ने अनपढ़ बहू पर नाटक प्रस्तुत करते हुए समाज में शिक्षा के महत्त्व को बताया वहीं शहनाज़, नाजिया, नरगिस, खुशी, सफ़ीना व शाहीन ने बेहतरीन नज़्म व कविता के माध्यम से दर्शकों का दिल जीता वहीं आरजू, सूफिया, अब्बास, निगार, वैभव, गुड़िया रानी, फातिमा जहरा समेत अन्य बच्चों ने दिलकश आवाज़ में बेहतरीन संगीत गाए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में खानपुर खैरांटी पंचायत के मुखिया सैनुल्लाह उर्फ टुन्ना अंसारी ने बच्चों का उत्साह बढ़ाते हुए उन्हें उपहार दिए वहीं अतिथि के रूप में हाफ़िज़ मुहम्मद आलम, अली हैदर, अमीर हैदर, वज़ीर हैदर, नबी हसन, अर्जुन कुमार, राजेश चौधरी, यासूब रिज़वी व सलामुद्दीन ने बच्चों के परफॉर्मेंस की प्रशंसा की कार्यक्रम को सफल बनाने में मासूम, आरिफ, अमन, नेहाल, कैफ, रेहान, मिन्हाज, आकाश व महफूज़ समेत अन्य बच्चों का योगदान रहा कार्यक्रम के अंत में आलम स्टडी प्वाइंट के डायरेक्टर खुर्शीद आलम द्वारा सभी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया

 

यह भी पढ़े

चार दिवसीय सत्य सनातन धर्म महायज्ञ को लेकर निकली भब्य कलश यात्रा

हरपुरजान गांव में जमीनी विवाद में मारपीट में एक घायल, चौकीदार समेत 15 पर लगाया आरोप

मशरक के कांग्रेस कार्यालय और शिक्षण संस्थाओं में धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!