बच्चों ने विज्ञान प्रदर्शनी में अपनी प्रतिभा का मनवाया लोहा
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय के श्रीनाथ सरस्वती विद्या मंदिर बड़हरिया में शुक्रवार को आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने अपनी बहुमुखी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। आचार्य पं राकेश मिश्र के स्वस्ति वाचन और मंत्रोच्चारण के बीच महंत श्रीभगवान दास महाराज की उपस्थिति में मुख्य अतिथि शिक्षक नेता जयप्रकाश गुप्ता, प्राचार्या प्रियंका कुमारी, प्रो अखिलेश सिंह, राजेश कुमार,प्रधानाचार्य चितरंजन सिंह आदि ने सरस्वती पूजन-अर्चन के विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। विदित हो कि महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर विजयहाता में 16 से 18 अक्तूबर तक आयोजित होने वाले ज्ञान-विज्ञान मेला के आलोक में विद्यालय परिसर में यह विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित की गयी।
जिसमें भैया-बहनों ने अपने-अपने आकर्षक मॉडल से अतिथियों का ध्यान आकृष्ट किया। इस प्रदर्शनी में बच्चों को पर्यावरण की सुरक्षा,जल और वायु प्रदूषण की त्रासदी,जल का संचयन और संरक्षण की जदोजहद, मानव उत्सर्जन तंत्र,श्वसन तंत्र, सोलर एनर्जी, प्रकाश का प्रभाव, जल चक्र, कीटनाशकों का दुष्प्रभाव आदि बिंदुओं पर न केवल मॉडल प्रस्तुत किया, बल्कि अपने मॉडल की सटीक व्याख्या भी की। बहन के अंजू कुमारी, भैया नवनीत और भैया ऋतिक की टीम ने मानव उत्सर्जन तंत्र का मॉडल प्रस्तुत किया,जो काफी सराहा गया। वहीं बहन आकृति ने जल और वायु प्रदूषण और उसकी रोकथाम को लेकर प्रभावशाली मॉडल प्रस्तुत किया। बहन चंदा कुमारी ने तंतु से वस्त्र उत्पादन की संपूर्ण प्रक्रिया पर बेहतरीन मॉडल पेश किया।
अंशिका ने प्रकाश और उसके अनुपयोग पर मॉडल प्रस्तुत किया। बहन रिंकी ने जल-चक्र की व्याख्या करता मॉडल प्रस्तुत किया। बहन कशिश और संजना की जोड़ी ने सेटेलाइट कम्युनिकेशन की प्रक्रिया प्रस्तुत की। वहीं छोटेभैया-बहनों ने भी अपने मॉडल और उसकी व्याख्या से अतिथियों और निर्णायकों का ध्यान आकृष्ट किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य चितरंजन सिंह,आचार्य राकेश शुक्ला, अखिलेश्वर श्रीवास्तव, देवनाथ सिंह,रघुनाथ शरण, ध्रुव जी,मनोज कुमार, हीरालाल जी, लालबाबू प्रसाद,अनिल मिश्र, अरुण मिश्र,शैलेश कुमार, सविता सिंह,चिंता देवी,बबिता जी,अर्चना जी,अंजली जी सहित अन्य आचार्य मौजूद थे। अतिथियों और निर्णायकों ने बच्चों के प्रयासों की भूरि–भूरि प्रशंसा की। प्राचार्य चितरंजन सिंह ने बताया कि विद्यालयों के विज्ञान शिक्षकों और अन्य शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं ने प्रदर्शनी को सफल बनाने के लिए सराहनीय भूमिका निभाई।
विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने अपनी बहुमुखी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। प्रधानाचार्य श्री सिंह ने बताया कि महावीरी सरस्वती विद्यामंदिर विजयहाता में लगने वाले प्रांतीय ज्ञान-विज्ञान मेला में बेहतर मॉडल बनाने और प्रदर्शन करने वाले बच्चों को भेजा जायेगा।
यह भी पढ़े
मां के दूध के जरिए बच्चों में जा रहा है प्लास्टिक,कैसे?
जमीन विवाद में 6 लोग जख्मी, तलवार से किया गया था हमला
बसंत छपरा में युवक का शव पहुंचते ही मचा कोहराम