रामनगर में बाल वैज्ञानिकों ने विज्ञान मॉडल बना कर लोगों आश्चर्यचकित कर दिया
श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी
वाराणसी, रामनगर / प्रभु नारायण राजकीय इंटर कॉलेज के सभागार हॉल में बाल विज्ञान प्रदर्शनी में बाल वैज्ञानिकों ने अपने बुद्धि व कौशल से तरह तरह के विज्ञान मॉडल बना कर प्रदर्शनी में आए अतिथियों को आश्चर्य चकित कर दिया। जिसमें ग्यारहवीं के छात्रों ने बाजी मारी सौरज पटेल नामक छात्र ने सड़क दुर्घटना सुरक्षा का मॉडल प्रस्तुत किया तो यथार्थ मिश्रा ने हैड्रोलिक आधारित कार बना कर जाम से निजात दिलाने का ख़ूबसूरत मॉडल प्रस्तुत किया तो वहीं पवन कुमार यादव तथा हर्षकांत खरवार ने विद्युत संयंत्र व वॉटर रॉकेट का मॉडल बना लोगों को आश्चर्य चकित कर दिया।
इस बाल विज्ञान प्रदर्शनी में
मुख्य अतिथि आई आई टी खड़क पुर के प्रो. शंकर राम थे तो विशिष्ट अतिथि क्वींस कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री बृजेश सिंह व राधा किशोरी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की अध्यापिका श्रीमती अनुराधा पांडेय ने प्रतिभावान छात्रों का उत्साह वर्धन किया। समारोह की अध्यक्षता कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री प्रभाष कुमार झा ने किया वहीं विज्ञान प्रदर्शनी का मूल्यांकन मुख्य अतिथि तथा अध्यापकगण में श्री ललित नारायण, परवेज़ अख्तर, केशव किशोर कश्यप,अरविंद कुमार, मनोज कुमार चौबे, सुचित्रा, रेनू कुमारी आर तथा जागृति राय ने किया।धन्यवाद ज्ञापन प्रकाश कुमार ने किया।