बच्चें रंजीत बाबू के जैसा बनने का संकल्प लें : एमएलसी
श्रीनारद मीडिया, मृत्युंजय तिवारी, भेल्दी, सारण (बिहार):
आज स्कूली बच्चें महान शिक्षाविद रंजीत बाबू के जैसा बनने का संकल्प लें ताकि देश व समाज आगे बढ़ सके।शिक्षाविद् रंजीत बाबू शिक्षा के क्षेत्र मेें लाखों लोगाें को रोशनी दिखाने का काम किया।आज के युवा पीढ़ी अपने पूर्वजों को भूलते जा रहे हैं।
उक्त बातें मुख्य अतिथि विधान पार्षद कारी सोहैब ने अमनौर प्रखण्ड के जेएम हाईस्कूल रायपुरा में शिक्षाविद रंजीत सिंह की जयंती समारोह को संबोधित करते हुए कहीं।उन्होने कहा कि नफरत का कोई स्थान नहीं है।मोहब्बत से सब कुछ है और नफरत में कुछ नहीं है इसलिए नफरत की आग से अपने समाज देश व परिवार को बचाएं?
जेपीयू के पूर्व रजिस्टार प्रो.आर पी बब्लू ने कहा कि शिक्षाविद् रंजीत सिंह का स्थान आज सर्वोपरि है।वे आजीवन बच्चों को समुचित शिक्षा मिले इसके लिए संघर्षरत रहे।
डा.नबी अहमद ने कहा कि आज देश की उन्नति के लिए बच्चियां नाम कर रही है।स्कूली बच्चे ज्ञान रूपी दीपक को जलाने का काम करें तभी शिक्षा की ज्योति हमेशा जलती रहेगी।राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष एजाज खान ने कहा कि आज समाज के सभी लोगों को उनके विचार धारा को अपनाने की आवश्यकता है।अपने अध्यक्षीय संबोधन में पत्रकार राजेश उपाध्याय ने कहा कि भारतीय संस्कृति में रंजीत बाबू का स्थान आज सर्वोपरि है।आज बच्चों व युवा पीढ़ियों को उनके आदर्शों को अपनाने की जरूरत है तभी देश में उत्पन्न वर्तमान कठिनाईयों का सफलता पूर्वक सामना किया जा सकता है।
समारोह को मुख्य रूप से सारण जिला कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह,पूर्व प्राचार्य रामाकांत सिंह,काअंग्रेस नेता नदीम अख्तर अंसारी,एजाज खान आदिकमलेश राय,मुखिया भोला पासवान,अधिवक्ता अशोक कुमार सिंह आदि ने संबोधित किया।अध्यक्षता राजेश उपाध्याय व धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य रायपुरा विजयेंद्र कुमार साह व स्वागत भाषण रंजीत बाबू के पौत्र अनिल कुमार सिंह ने किया।इसके पूर्व आगत अतिथियों ने रंजीत बाबू की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।कांग्रेस नेता अनिल सिंह ने विधान पार्षद व अन्य को बुके व अंगवस्त्र से सम्मानित किया।
यह भी पढ़े
अमेरिका के राष्ट्रपति के कार पर केमिकल अटैक का नहीं होता असर
बिहार के भागलपुर में कुर्की-जब्ती की कार्रवाई हुई तेज
विश्व पर्यावरणीय स्वास्थ्य के लिए सतर्कता आवश्यक – परमाराध्य शङ्कराचार्य जी महाराज
दही गोप हत्या मामले में 2 लाइनर अरेस्ट, पिता की हत्या के शक में राहुल जेनरेटर ने रची थी साजिश
सनातन धर्म में पत्नी को अर्द्धागिनी क्यों कहा जाता है?
डीजीपी ने जारी किया आदेश, पदधारक वर्दी पहन कर ही आएं पुलिस मुख्यालय, अन्यथा..
20 रुपये में 4 महीने एक्टिव रहेगा सिम, Jio, Airtel, BSNL और Vi यूजर्स की टेंशन हुई खत्म