राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर बच्चों ने दिखाई विज्ञान प्रदर्शनी मे अपनी प्रतिभा
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, जलालपुर, सारण (बिहार):
सारण जिले के जलालपुर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मंगोलापुर मठिया में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर मंगलवार को आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों के विज्ञान प्रदर्शनी को देखकर उपस्थित अभिभावक दंग रह गए.एक से बढ़कर एक विज्ञान प्रोजेक्ट को प्रस्तुत कर बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाई|कक्षा 5 के छात्र पवन कुमार मांझी ने पांच सेकंड में सत्तू ड्रिंक तैयार करने वाली मशीन व सत्तू तैयार कर भी दिखाया| वही कक्षा आठ की निकिता कुमारी और गुंजा कुमारी ने अपने प्रोजेक्ट के माध्यम से सोलर सिस्टम को सरल अंदाज में समझाया.
कक्षा 7 के शुभम राज तिवारी और शिवम कुमार ने मोबाइल के प्रयोग द्वारा होलोग्राम बनाना दिखाया|कक्षा सात की रिधि कुमारी व निकी कुमारी ने वर्षा के पानी को रिस्टोर करने तथा उसे पीने योग्य बनाने की विधि व प्रक्रिया दिखाई | कक्षा 6 की शिखा व साक्षी ने जलवायु परिवर्तन बारे में खूबसूरत चित्रण के द्वारा समझाया|कक्षा 8 की प्रशंसा प्रियदर्शी तथा सुप्रिया कुमारी ने गंदे पानी को पीने योग्य बनाने के लिए अपने प्रोजेक्ट के माध्यम से कार्य करके दिखाया|कार्यक्रम में 40 बच्चों ने अपने अपने प्रोजेक्ट को प्रस्तुत किए.
| दिखाए गए प्रोजेक्ट में से निकिता कुमारी और गुंजा कुमारी को सोलर सिस्टम के लिए प्रथम पुरस्कार
, पवन कुमार मांझी को सत्तू तैयार करने वाली मशीन के लिए द्वितीय पुरस्कार तथा शुभम राज तिवारी तथा शिवम कुमार को होलोग्राम के लिए तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया|.वहीं अन्य सभी बच्चों को भी पेन मेडल व प्रतियोगी पुस्तके देकर सम्मानित किया गया|पुरस्कार वितरण संवरी मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक उमेश कुमार सिंह,राजेश कुमार तिवारी व प्रधानाध्यापक अखिलेश्वर पांडेय ने संयुक्त रूप से किया|संचालन धीरज तिवारी ने किया|मौके पर अविनाश तिवारी, विजय कुमार साह, सुधा देवी ,अमृता कुमारी चन्द्रशेखर पांडेय सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे|
यह भी पढ़े
श्रीगणेश प्रतिष्ठात्मक महायज्ञ के तीसरे दिन हुआ अन्नाधिवास
पटना का ड्राइवर निकला लुटेरा गैंग का सदस्य, गिरफ्तार
भागवत कथा ही मानव जीवन का मुक्ति मार्ग है : व्यास जी महाराज
सिसवन की खबरें : कचनार गांव के छोटू सिंह हत्याकांड में 36 घंटा बाद भी पुलिस का हाथ खाली