विद्यालय के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने दिखायी प्रतिभा, गदगद हुए दर्शक
श्रीनारद मीडिया‚ सीवान (बिहार)
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड के कैलगढ़ स्थित सरस्वती ज्ञान मंदिर,कैलगढ़ में वार्षिकोत्सव के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समारोह का उद्घाटन डॉ अनिल कुमार सिंह, मुख्य अतिथि पूर्व जिला पार्षद सह जदयू नेता संजय राम, अमरजीत प्रसाद, जिला पार्षद धुरेंद्र सिंह, रामाधार सिंह,मंटू सिंह,विपिन मिश्र,सुरेश राम, वीरेंद्र प्रसाद सहित अन्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.
कार्यक्रम का संचालन आनंद सिंह ने किया. प्रधानाचार्य राजेंद्र सिंह ने सभी आगत अतिथियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जदयू नेता संजय राम ने कहा कि बच्चों में संस्कार और बड़ों के लिए सम्मान होना बहुत जरूरी है।
कार्यक्रम का शुभारंभ बच्चों ने सरस्वती वंदना के साथ किया।उसके बाद एक-एक करके बच्चों की आकर्षक व मनोहारी प्रस्तुतियों ने वाहवाहियां बटोरी।इस दौरान बच्चों ने नाटक, देशभक्ति गीत, बालगीत,भावनृत्य, कव्वाली आदि सफल मंचन किया।
इस मौके पर पूर्व मुखिया अमींदर मांझी,प्रमोद सिंह, विनय सिंह,राजेश सिंह,नीरज मिश्र, अमलेश मिश्र,अमित सिंह, वरुण पांडेय,पंकज सिंह, गोविंदा मिश्र,जेपी सिंह सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे।
यह भी पढ़े
जनसंचार सिद्धान्त और प्रतिरूप पुस्तक का कुलपति ने किया विमोचन
कारीगरों के मान के साथ ‘कार्यशाला’ का हुआ समापन”
भारत में माइक्रोफाइनेंस के उदय, महिला सशक्तीकरण एवं निर्धनता उन्मूलन पर चर्चा क्यों?
नए विश्व के लिये नया आर्थिक परिदृश्य क्या है?