एमके आइडियल स्कूल के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने बिखेरा अपनी प्रतिभा का जलवा
*लघु नाटिका में सामाजिक पहलुओं को उजागर होते देख मुग्ध रहे अभिभावक
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय स्थित एमके आइडियल पब्लिक स्कूल, बड़हरिया का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर शमीम अख्तर उर्फ पप्पू की अध्यक्षता में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इसका संचालन मशहूर शायर शर्फुद्दीन अली शर्फ ने किया। छात्रा वाहिदा सैफी और मो फैज ने भी कार्यक्रमों का संचालन किया।
इसका विधिवत उद्घाटन कांग्रेस नेता रिजवान अहमद,डॉ अशरफ अली, चैयरमैनपति नसीम अख्तर, डायरेक्टर जुल्फिकार अहमद भुट्टू, औरंगजेब सर, इश्तेयाक खान आदि ने फीता काटकर किया। एमके आइडियल पब्लिक स्कूल का 22वां वार्षिकोत्सव पर सोमवार को छात्र-छात्राओं ने अपनी कला प्रतिभा का ऐसा जलवा बिखेरा कि शिक्षक-शिक्षिका, अभिभावक, अतिथि सभी मुग्ध दिखे। स्कूल कैंपस में आयोजित इस कार्यक्रम में बच्चों के भावनृत्य, देशभक्ति गीत,भाषण,विभिन्न सामाजिक पहलुओं पर लघु नाटिका आदि पर दर्शकों ने तालियों से उत्साह वर्धन किया। लघुनाटिका दहेज और बेटियों के अधिकारों पर आधारित लघुनाटिका ‘मैं संविधान हूं ‘ की सबने सराहना की।छात्र -छात्राओं ने हिन्दी, अंग्रेजी मे स्पीच देकर अभिभावकों को खासा प्रभावित किया।
वहीं प्राचार्या नाजिया हसन ने कहा कि हमारे छात्र-छात्राओं में असीम प्रतिभाए हैं। प्रिंसिपल नाजिया हसन ने कहा कि छात्र-छात्राओं की तमाम प्रस्तुतियां उनकी अपनी सोच का परिणाम हैं। स्कूल के शिक्षकों ने उन्हें सिर्फ राह दिखाई है।
इस मौके पर मुख्य अतिथि डॉ अशरफ अली ने कहा कि अभिभावकों को चाहिए कि बच्चों को मोबाइल से दूर रखें।शिक्षक बच्चों की अभिरुचि का ख्याल रखें।वहीं अभिभावक बच्चों को घर पर बैठाकर अपनी देखरेख में पढ़ायें।वहीं छात्र नोमान अख्तर, विशाल कुमार,कायनात परवीन,शमा खातून, सुमैया, जुनैद आलम आदि छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा से सबको प्रभावित किया।इस मौके तनवीर जकी,जाहिद अली, आमिर आजम, शिक्षक दीनानाथ यादव, अनिल कुमार, अनिकेत कुमार, मो सैफ खान,नवाब तौवाब, विकास कुमार, आरती मिस,समरीन मिस आदि मौजूद थे।
यह भी पढ़े
दरौली में बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने महिला को मारी गोली, रेफर
आईपीएस विकास वैभव का हुआ तबादला
श्रीगणेश प्राण प्रतिष्ठामक महायज्ञ के दूसरे दिन हुआ वेदी पूजन
मांझी की खबरें : डीडीसी ने मनरेगा पीओ को किया सम्मानित
सीवान के कचनार में युवक की नृशंस हत्या
खेत मालिक और 3 कारीगर गिरफ्तार:खेत में मिनी गन फैक्ट्री