विद्यालय के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने बिखेरे अपनी प्रतिभा का जलवा
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड के भलुआं स्थित एजुकेशन पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव मंगलवार को स्कूल परिसर में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बृजकिशोर सिंह ने की।जबकि संचालन शिक्षक प्रेम कुमार और रंजीत कुमार ने किया।
वहीं इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि समाजसेवी डॉ अशरफ अली, समाजसेवी जीवन यादव, बृजकिशोर सिंह,नायक मांझी, डायरेक्टर जीतेंद्र कुमार आदि ने संयुक्त रुप से फीता काटकर किया। मौके पर विद्यालय के निदेशक जीतेंद्र कुमार और प्राचार्य राजू कुमार ने डॉ अशरफ अली और जीवन यादव को फूल माला पहनाकर और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
डॉ अशरफ अली ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि इस छोटी जगह पर शिक्षा का अलख जगाना बड़ी बात है। यहां के छात्र-छात्राओं का परफॉर्मेंस काफी प्रशंसनीय और सराहनीय है। उन्होंने कहा कि जीवन को सौंदर्यपूर्ण बनाने का काम शिक्षा ही करती है। जीवन में आगे बढ़ने सबसे मजबूत हथियार है शिक्षा।
वहीं समाजसेवी जीवन यादव ने कहा कि हम शिक्षा के सहारे जिंदगी को बुलंदियों को छू सकते हैं और बड़ा से बड़ा मुकाम हासिल कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि यहां के बच्चों की गीत, नृत्य और प्रतिभा अनुकरणीय है। समाजसेवी डॉ अशरफ अली ने स्कूल संचालक को धन्यवाद देते हुए कहा कि हमारी कामना है कि आने वाला समय में एजुकेशन पब्लिक स्कूल के बच्चों का भविष्य और उज्जवल हो।
विद्यालय के बच्चों ने भावनृत्य, देशभक्ति गीतों,भाषण, सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध लघुनाटिकाओं का मंचन कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। रंगारंग कार्यक्रम पेशकर बच्चों ने उपस्थित अतिथियों व अविभावकों को मन मोह लिया।
इस मौके पर छात्राओं के ग्रुप ने एक से बढ़कर एक देशभक्ति से ओत प्रोत गीतों पर नृत्य की प्रस्तुति दी। मौके पर शिक्षक सुजीत कुमार,नायक मांझी, नेहा कुमारी, नीलम मैम, जीतू कुमार, मिंटू कुमार आदि मौजूद थे।अतिथियों ने बेहतर प्रस्तुतियों के लिए छात्रा रोशनी कुमारी, रेयान शमीम और बबली कुमारी के साथ ही प्रतिभागी निधि कुमारी, ज्योति कुमारी आदि को पुरस्कृत किया। मौके पर बीडीसी सदस्य मधुप मिश्र, टी अहमद,संदीप कुमार सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे।
यह भी पढ़े
श्रीगणेश प्रतिष्ठात्मक महायज्ञ के तीसरे दिन हुआ अन्नाधिवास
पटना का ड्राइवर निकला लुटेरा गैंग का सदस्य, गिरफ्तार
भागवत कथा ही मानव जीवन का मुक्ति मार्ग है : व्यास जी महाराज
सिसवन की खबरें : कचनार गांव के छोटू सिंह हत्याकांड में 36 घंटा बाद भी पुलिस का हाथ खाली