मैट्रिक बोर्ड में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चे हुए सम्मानित
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बिहार मैट्रिक बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को गुरुवार को सम्मानित करने के लिए सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड के बहुआरा बाजार स्थित माइंड होम पब्लिक स्कूल मे सम्मानित समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बड़हरिया प्रखंड प्रमुख रहीमा खातून और बीडीसी सदस्य समीउल्लाह अंसारी उर्फ छोटे ने की।
इस मौके पर क्षेत्र में प्रथम स्थान पाने वाले गोविंद कुमार शर्मा को बतौर पुरस्कार साइकिल प्रदान की गयी। वहीं मैट्रिक बोर्ड में बेतहर प्रदर्शन के लिए एएम फातिमा, विपिन कुमार, प्रिंस कुमार व प्रीति कुमारी आदि को मेडल, प्रशस्ति पत्र और एक हजार रुपये नगद देकर सम्मानित किया गया। मौके पर बहुआरा कादिर के मुखिया पति भुट्टू सर, पूर्व मुखिया सफीक अहमद,समाजसेवी पूर्व आशिक अली,पप्पू यादव आदि मौजूद थे।उन्होंने क्षेत्र के होनहारों को ढेर सारी शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल और सफल जीवन की कामना की।
- यह भी पढ़े………..
- CAA, UAPA, PMLA करेंगे रद्द, अमीरों से वसूलेंगे टैक्स-CPM
- विद्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे असिस्टेंट डायरेक्टर ने शिक्षक बनकर बच्चों को पढ़ाया
- क्या आदिवासियों ने मोटे अनाज को विलुप्त होने से बचाया है?
- सीवान में रिटायर्ड शिक्षक की गला रेत कर निर्मम हत्या