क्विज प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):
पूर्व माध्यमिक विद्यालय बड़ागांव मे आयोजित विकास खण्ड स्तरीय राष्ट्रीय अविष्कार अभियान क्विज प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को खण्ड शिक्षा अधिकारी सुश्री फिजा मिर्जा एवं डायट मेंटर महेंद्र यादव ने मेडल व प्रशस्ति देकर सम्मानित किया।
खण्ड शिक्षा अधिकारी सुश्री फिजा मिर्जा की देखरेख मे आयोजित क्विज प्रतियोगिता मे परिषदीय विद्यालयों के बच्चों में जिज्ञासा आधारित शिक्षा को बढ़ावा देने, वैज्ञानिक मनोवृत्ति का विकास करने, प्रयोग के अवसर उपलब्ध कराने तथा विज्ञान/ गणित एवं प्रौद्योगिकी को लोकप्रिय बनाने के उद्देश्य से शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के क्रम मे उच्च प्राथमिक विद्यालयों के छात्र- छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता शासनादेश के अनुसार तीन चरणों में संपन्न हुई। प्रथम चरण में विज्ञान / गणित का बहुविकल्पीय प्रश्न पर आधारित आकलन,द्वितीय चरण में उत्तीर्ण बच्चों का बहुविकल्पीय दस प्रश्न एवं लघु उत्तरीय तीन प्रश्नों पर आधारित आकलन ,तीसरे चरण में क्वालीफाई बच्चों का विषय आधारित बिंदु पर व्याख्या/ साक्षात्कार में परीक्षा संपन्न हुई।
विकासखंड स्तरीय नामित तीन सदस्य समिति में खंड शिक्षा अधिकारी, डायट मेंटर व विज्ञान एआरपी द्वारा सकुशल सुचितापूर्ण प्रतियोगिता सम्पन्न हुई।जिसमें क्लास 6 में यूपीएस बडगांव के दुर्गा प्रथम, यूपीएस करपिया के हर्षित कुमार द्वितीय, यूपीएस डमौरा के सहदेव तृतीय, क्लास 7 में यूपीएस अतरौली के अमन प्रथम, यूपीएस अमदहा के दीवान द्वितीय,यूपीएस मसौली की अर्चना गौतम एवं क्लास 8 में यूपीएस न्योला करसंडा के नितिन प्रथम, यूपीएस बड़ागांव के प्रतीक द्वितीय,यूपीएस करपिया के दयाशंकर वर्मा तृतीय स्थान हासिल किया।
परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को खंड शिक्षा अधिकारी सुश्री फिजा मिर्जा और डायट मेंटर महेंद्र यादव द्वारा पुरुस्कृत करते हुए बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया। बीईओ सुश्री फिजा मिर्जा ने कहा कि ब्लॉक स्तर पर चयनित बच्चे जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर ब्लॉक का नाम रोशन करें।इस मौके पर एसआरजी अवधेश पांडेय, संजय कुमार श्रीवास्तव,एआरपी डॉ बनवारी लाल, विवेक गुप्ता, धीरेंद्र प्रताप सिंह के साथ उमेश वर्मा, रामपाल, पदमिनी वर्मा, उषा देवी, सरला देवी,रिचा सिंह सहित अन्य शिक्षक एवं शिक्षाएं मौजूद रही।
यह भी पढ़े
प्रेरणा वृद्धाश्रम में प्रतिभाशाली महिलाओं को उड़ान कार्यक्रम में किया गया सम्मानित
यूपी के गाजीपुर में बस में लगी आग, पांच जिंदा जले; सीएम ने लिया संज्ञान
प्रेरणा वृद्धाश्रम में प्रतिभाशाली महिलाओं को उड़ान कार्यक्रम में किया गया सम्मानित
सीवान में अपराधियों ने जमीन कारोबारी को बीच सड़क पर मारी गोली
ग्लोबल कायस्थ कांफ्रेंस (जीकेसी)के पदाधिकारियों की हुई घोषणा
कनक ज्वेलर्स के स्वामी स्वर्ण व्यवसायी मृत्युंजय बाबू उर्फ बच्चा बाबू का हुआ निधन
उत्तर प्रदेश के गृह विभाग ने तीन आई पी एस अधिकारियों को किया स्थानांतरण
कई वर्षों से फरार शराब धंधेबाज गिरफ्तार