डायरिया मुक्त होंगे बच्चे, गहन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा 15 से.
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा,मशरक,सारण
मशरक पीएचसी में 15 जुलाई से शुरू हो रहें सघन दस्त नियंत्रण पखवारा को सफल बनाने को लेकर सभी एएनएम और आशा कार्यकर्ता समेत स्वास्थ्य कर्मियों की बैठक मंगलवार को आयोजित की गई। जिसमें पीएचसी प्रभारी डॉ अनंत नारायण कश्यप,प्रखंड स्वास्थ्य मूल्यांकन पदाधिकारी प्रियाशु प्रकाश,बीएमसी कुमुद रंजन, बीसीएम लव कुश कुमार,बीएम केयर विमलेश कुमार समेत दर्जनों एएनएम और आशा कार्यकर्ता मौजूद रही।
मौके पर प्रभारी डॉ अनंत नारायण कश्यप ने बताया कि भारत सरकार के निर्देशानुसार राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अन्तर्गत दस्त से होने वाले शिशु मृत्युदर को शून्य स्तर तक लाने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा चलाया जाता है। वर्तमान में कोविड महामारी के सुरक्षात्मक उपायों का प्रयोग करते हुए वर्ष 2021 के सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा का आयोजन 15 जुलाई से 29 जुलाई तक किया जाना है।
उन्होंने बताया कार्यक्रम का उद्देश्य डायरिया से होने वाले मृत्यु को रोकना, डायरिया से होने वाले मृत्यु का कारण निर्जलीकरण और इलेक्ट्रोलाइट की कमी होना होता है।ओआरएस और जिंक उयोग से इस मृत्यु को टाला जा सकता है। सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा के अंतर्गत अंतर विभागीय समन्वय द्वारा दस्त नियंत्रण उपायों एवं दस्त होने पर जिंक ओआरएस के प्रयोग, दस्त होने पे उचित पोषण और इलाज हेतू क्रियान्वयन किया जाना है।
इस कार्यक्रम के लाभार्थी क्षेत्र के सभी पांच साल तक बच्चे होते हैं. और उन पांच साल बच्चो का विशेष देखभाल करना है जो इस दौरान दस्त से ग्रसित होते हैं।बैठक में सरकार द्वारा चल रही विभिन्न योजनाओं की सफलता के लिए भी चर्चा की गई।
- यह भी पढ़े……
- एस एच-73 पर दुमदुमा के पास बुलेट ऑटो की टक्कर में तीन घायल,सदर रेफर.
- Raghunathpur: 11 हजार के जानलेवा नंगे तार को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन.
- नीतीश कुमार बोले-समान नागरिक संहिता ही क्यों, पूरे देश में शराबबंदी क्यों नहीं.
- सीएम नीतीश को पसंद नहीं आया योगी सरकार का जनसंख्या पर कानून का आइडिया,क्यों?