फूड मेला जैसे आयोजनों से बच्चों का बनेगा बहुआयामी व्यक्तित्व-डॉ अशरफ अली
* फूड मेला में उभरकर सामने आयीं बच्चो के प्रतिभाएं
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड के बड़हरिया-तरवारा मुख्यमार्ग के तिलसंडी स्थित यूनाईटेड इंटरनेशनल स्कूल,तिलसंडी में डायरेक्टर अली आजम और सचिव नेयाज अहमद के नेतृत्व में शानदार फूड मेला का आयोजन किया गया। इसमें स्कूली बच्चो ने अलग-अलग व्यंजनों का 19 स्टॉल लगाया। छात्र-छात्राओं ने अपने हाथों से निर्मित विभिन्न व्यंजनों का फूड स्टॉल लगाया।
इसका कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि समाजसेवी डॉ अशरफ अली, डायरेक्टर अली आजम, सचिव नेयाज अहमद, पूर्व मुखिया रामबालक सिंह, बीडीसी सदस्य जुनैद रिजवी, ओमेरुल हक, पैक्स अध्यक्ष संतोष यादव आदि ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
मुख्य अतिथि डॉ अशरफ अली ने कहा कि फूड मेला जैसे आयोजनों से बच्चो के बहुआयामी व्यक्तित्व साकार रुप लेगा। इससे बच्चों में छिपी प्रतिभाएं उभरकर सामने आती है और बच्चों का आत्मविश्वास और मनोबल बढ़ता है।उन्होंने कहा कि लजीज व्यंजन बनाना एक कला है।इसके लिए हमें बच्चों को प्रोत्साहित करना चाहिए।इस बेहतरीन आयोजन के लिए उन्होंने स्कूल के लिए डायरेक्टर अली आजम और सचिव नेयाज अहमद की सकारात्मक सोच की सराहना की।
उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कमाना की। वहीं बेहतर स्टॉल लगाने वाले गुनगुन, शाहीन, सब्बा, सूफिया, अनुराधा, मोहित, सनौवर आमिर आदि छात्र-छात्राओं को बेहतर स्टॉल लगाने और सलीके से परोसने की कला की सराहना की। विद्यालय परिवार की ओर से ऐसे बच्चों को पुरस्कृत किया गया,जिन्होंने बेहतर प्रदर्शन कर गणमान्यों का दिल जाता था। इस मौके पर पूर्व प्रधानाचार्य दशरथ चौबे, बीडीसी सदस्य जुनैद रिजवी, सरपंच विनोद कुमार, ओमीरुल हक, पूर्व मुखिया सीताराम मांझी, शिक्षिका पूनम कुमारी, कंचना कुमारी सहित गणमान्य उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
तरैया की खबरें : भगिनी की हत्या के आरोप में मामा गिरफ्तार
सिसवन की खबरें : जनता दरबार में भूमि विवाद का निपटारा
रिटायर्ड अग्रवाल फ्रेंड्स क्लब की बैठक में बुजुर्गों के अधिकार व सम्मान पर हुई चर्चा
क्या इस सरकार का कोई धर्म है-ओवैसी
विश्वविद्यालय अपने कोर्स में शामिल करें वोकेशनल, स्किलिंग और ट्रेनिंग कोर्सेज