बरौली में 6 जनवरी से वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चें दिखाएंगे अपनी प्रतिभा
– प्रतियोगिता में 5 हजार छात्र छात्राएं होंगे शामिल
– खो खो , कबड्डी के अलावा फुटबॉल व वालीबॉल खेल का होगा आयोजन
श्रीनारद मीडिया, बरौली, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के बरौली नगर पंचायत मुख्यालय स्थित प्लस टू स्कूल के स्टेडियम में आगामी 6 जनवरी से वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन होगा। आयोजन को लेकर तैयारी तेज़ कर दी गई है। स्कूल के प्राचार्य मोहिबुल हक ने बताया कि स्कूल के करीब 5 हजार छात्र छात्राएं प्रतियोगिता में भाग लेंगे। जिसका समापन 10 जनवरी को होगा।
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के दौरान रिले दौड़, लंबी कूद, गोला प्रक्षेपण, तावा प्रक्षेपण, भाला प्रक्षेपण, ऊंची कूद, साइकिल रेस, म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता, कबड्डी, खो खो, वालीबॉल बास्केट बॉल, फुटबॉल समेत अन्य एथेलेटिक खेलों का आयोजन होगा।
स्कूल के सभी छात्र-छात्राओं ने खेलों में अच्छा प्रदर्शन करने को लेकर अभ्यास भी शुरू कर दी है। अंतिम दिन पुरस्कार का वितरण किया जाएगा। खेलों के आयोजन को लेकर स्टेडियम में ट्रैक तैयार कर लिया गया है। वही साफ सफाई लगातार कराई जा रही है। प्रतियोगिता की शुरुआत मार्च पास्ट से होगा।
यह भी पढ़े
बड़कागांव पंचायत में ग्राम सभा आयोजित कर सैकड़ों कार्ययोजनाओं की सूची बनाई गयी
नेत्रदान से रोशन करें किसी की दुनिया.
डीलर के बिरुद्ध ग्रामीणों ने खोला मोर्चा,लगाया कई गम्भीर आरोप किया प्रदर्शन
मशरक में दो हजार लीटर जावा महुआ व उपकरण नष्ट, एक महिला गिरफ्तार
पानापुर में वार्ड सचिवो ने अपनी मांगों के समर्थन में बीडीओ को सौंपा ज्ञापन
AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी की हुई फजीहत, होटल ने कमरा देने से किया इनकार