सरकारी व निजी विद्यालयों में हर्षोल्लास के साथ मना बाल दिवस

सरकारी व निजी विद्यालयों में हर्षोल्लास के साथ मना बाल दिवस

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

रिद्धि सिद्धि सेंट्रल स्कूल नचाप धूमधाम से मनी चाचा नेहरू की जयंती

श्रीनारद मीडिया, रुचि कमल सिंह सेंगर, एकमा, सारण (बिहार):

देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की जयंती गुरुवार को एकमा व मांझी प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न सरकारी व निजी प्रारंभिक, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में बाल दिवस के रूप में धूमधाम से मनाई गई।
इसी क्रम में नचाप गांव स्थित रिद्धि सिद्धि सेंट्रल स्कूल में बाल दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना व दीप प्रज्वलित कर हुई। समारोह का संचालन शिक्षक चंदन कुमार व पूजा सिंह ने किया।

इस दौरान छात्र-छात्राओं के बीच विभिन्न समूहों में निबंध लेखन, पेंटिंग, आर्ट एंड क्राफ्ट, क्विज कंपटीशन आदि प्रतियोगिताएं और नृत्य, एकांकी, सांस्कृतिक कार्यक्रमों आदि की प्रस्तुति की गई। शिक्षक टीपी सिंह ने पंडित जवाहरलाल नेहरू के व्यक्तित्व व कृतित्व पर कविता पाठ की प्रस्तुति की। कवि अरविंद श्रीवास्तव ने बाल दिवस पर भोजपुरी में काव्य पाठ की प्रस्तुति की।

 

सांस्कृतिक कार्यक्रम व विविध प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को स्कूल के चेयरमैन परमेश्वर सिंह, निदेशक राकेश कुमार सिंह, संयुक्त निदेशक मुकेश कुमार सिंह, काउंसलर मनमोहन तिवारी, एडमिशन व एचआर इंचार्ज अरविंद श्रीवास्तव, शिक्षक तेज प्रताप सिंह, उमेश सिंह, संतोष कुमार सिंह, अभिजीत राय, संतोष ठाकुर, मोहम्मद आलम, ब्रजेश कुमार सिंह, सृजना राय, ज्योति सिंह, प्रवेश सर, शैलेश कुमार महतो, शिक्षक शिक्षकों के द्वारा छात्रा कृतिका सिंह आदि अन्य को ट्रॉफी, मेडल व चॉकलेट प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। स्कूल के चेयरमैन परमेश्वर सिंह ने छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए उनका मार्गदशन करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। छात्र-छात्राओं व शिक्षकों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई।


वहीं उत्क्रमित मध्य विद्यालय गौसपुर में प्रभारी प्रधानाध्यापिका अनीता पांडेय की अध्यक्षता में प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती बाल दिवस के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं के बीच निबंध लेखन, क्विज कंपटीशन व पेंटिंग प्रतियोगिताएं आयोजित हुई।

जिसमें सफल प्रतिभागियों को पाठ व खाद्य सामग्री देकर पुरस्कृत किया गया। शिक्षक कमल कुमार सिंह ने कहा कि यह दिवस भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती के रूप में भी मनाई जाती है। पंडित नेहरू बच्चों के काफी प्रिय थे। इसलिए बच्चे उन्हें चाचा नेहरू के नाम से पुकारते हैं।

इस दौरान चाचा नेहरू के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर आधारित प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रधानाध्यापिका अनीता पांडेय के द्वारा कलम, पेंसिल और कॉपी देकर पुरस्कृत किया गया।

इस मौके पर अनीता पांडेय, कमल कुमार सिंह, छवि नाथ मांझी, अंजू कुमारी, विभा कुमारी, विकास कुमार, शना परवीन, राज मोहम्मद अंसारी सहित छात्र-छात्राओं ने पंडित नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके बताएं मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।

 

यह भी पढ़े

हवन और महा प्रसाद वितरण के साथ श्री शतचंडी महायज्ञ का समापन

सिसवन की खबरें : गंगा स्नान को लेकर बीडीओ, सीओ ने घाटों का किया निरीक्षण

हवन और महा प्रसाद वितरण के साथ श्री शतचंडी महायज्ञ का समापन

सिधवलिया की खबरें :  पहले चरण में होने वाले पैक्स चुनाव का नामांकन प्रक्रिया संपन्‍न

दूसरे दिन अध्यक्ष पद के लिए सात अभ्यर्थियों ने किया नामांकन 

प्रखंड स्तरीय पेंटिंग प्रतियोगिता में पीहू रूपा शक्ति खुशनुमा लवली हुई चयनित

गोरधोवान मेला में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर शांति समिति की बैठक आयोजित

पोलियो अभियान की सफलता के लिए हुई बीएलटीएफ की बैठक

Leave a Reply

error: Content is protected !!