मशरक के कांग्रेस कार्यालय और शिक्षण संस्थाओं में धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
सारण जिले के मशरक प्रखंड के कांग्रेस कार्यालय और विभिन्न शिक्षण संस्थानों में रविवार को प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्म दिवस बाल दिवस पर कार्यक्रम हुए। एक ओर जहां कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस नेताओं ने पंडित नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण किया, वहीं शिक्षण संस्थानों में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। महावीर चौक पर एस एस जी पब्लिक में बाल दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित की गई।
कांग्रेस कार्यालय में बिहार प्रदेश प्रतिनिधि केदारनाथ सिंह,जिला उपाध्यक्ष शैलेश कुमार सिंह, ब्रह्मदेव दास, राजेन्द्र सिंह, डॉ रविन्द्र सिंह,जनक पटेल, प्रमोद ठाकुर,विक्रमा सिंह और एस एस जी पब्लिक स्कूल में प्राचार्य शशी रंजन,शिक्षक जयराम सर ने सभी बच्चों को बाल दिवस की बधाई दी। सभी बच्चों को साफ सफ़ाई करने और प्लास्टिक बैग का इस्तेमाल नही करने की शपथ दिलाई गई।
वही कांग्रेस कार्यालय में जिलाध्यक्ष शैलेश कुमार सिंह ने नेहरू के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नेहरू जी न केवल देश की आजादी में मुख्य भूमिका निभाया बल्कि आजादी के बाद देश के प्रधानमंत्री के पद पर आसीन होकर देश को विकास के पथ पर अग्रसर किया।सभी क्षेत्रों में देश को आगे बढ़ाया उनकेे योगदान को देश हमेशा याद करेगा।
मशरक मुन्नी मोड़ पर एजुकेशन प्वाइंट में बाल दिवस पर कार्यक्रम आयोजित
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
मशरक थाना क्षेत्र के एस एच-73 पर मुन्नी मोड़ के पास एजुकेशन प्वाइंट कोचिंग सेंटर पर रविवार को पूर्व प्रधानमंत्री प जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन पर बाल दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्राचार्य जितेंद्र कुमार राय समेत दर्जनों छात्र छात्राओं में युवराज राजा राठौर, मनीष कुमार, रूबी, करिश्मा, माही, श्वेता शामिल हुए और सभी बच्चों ने बाल दिवस पर केक काट कर खुशी का इजहार किया गया। मौके पर बच्चों के बीच सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें छोटे-छोटे बच्चे ने अपनी सहभागिता दी और रंगारंग कार्यक्रम हुआ। प्राचार्य जितेंद्र कुमार राय ने सभी को शपथ दिलाई कि वे गंदगी नही फैलाएंगे। अपने आसपास साफ सफाई रखेंगे। वही नशा नही करेंगे।
यह भी पढ़े
कामरेड जलेश्वर राय का 36 वा शहादत दिवस मनाया गया
बाबा साहेब डा बी आर अम्बेडकर जी का 65 वाँ महापरिनिर्वाण दिवस 6 दिसंबर को मनाया जाएगा
अखंड अष्टयाम को लेकर निकला कलश यात्रा
अखंड अष्टयाम को लेकर निकला कलश यात्रा