क्विज प्रतियोगिता में ट्राफी पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे
श्रीनारद मीडिया, मृत्युंजय तिवारी, भेल्दी, सारण (बिहार):
सारण जिले के भेल्दी थाना के बी के ज्ञान स्थली रसूलपुर सुतिहार में जीके क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।प्रतियोगिता में सभी वर्गों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया जिसमें वर्ग सात को विजेता व वर्ग छह को उपविजेता घोषित किया गया।
विजेता टीम की ओर से रिषिका सृजन व सुप्रिया गुप्ता को मैन ऑफ द क्विज घोषित किया गया।सफल प्रतिभागियों में अंशु कुमारी,दिव्याश शेखर,तब्सुम प्रवीन,इमरान आलम,सिमरन प्रवीन,प्रिया रानी,कुणाल कुमार रहे।सफल प्रतिभागियों को स्कूल के निदेशक बबन कुमार पटेल व पत्रकार राजेश उपाध्याय ने संयुक्त रूप से ट्रॉफी व मेडल देकर पुरस्कृत किया।ट्रॉफी पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे।
स्कूल के निदेशक बबन कुमार पटेल ने कहा कि बच्चों के चतुर्दिक विकास के लिए क्विज प्रतियोगिता दौड़ प्रतियोगिता आदि का आयोजन होना चाहिए।मानव के विकास के लिए शिक्षा काफी जरूरी है।बच्चों को सांस्कारिक शिक्षा देने की भी बात कही।इस मौके पर शिक्षक निजामुद्दीन,दीपक कुमार,बिन्देश्वरी,रंजीत,मनोज,सोनू कुमार,गुड्डी कुमारी,मुन्ना कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
ब्लॉक से उठाव किया गया गेंहू का बीज खेतो में नही हुआ अंकुरित, किसानों में आक्रोश
मशरक की खबरें : पोखर की अतिक्रमण पर चला जेसीबी
नगरपालिका आम निर्वाचन के लिए सारण जिला में निर्धारित स्थल पर होगी मतगणना