ऑनलाइन क्लास बन्द होने से बच्चों का भविष्य दाव पर

ऑनलाइन क्लास बन्द होने से बच्चों का भविष्य दाव पर

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

:बच्चो तक नही पहुच पा रही शिक्षा
: बच्चो के हो रहे नुकशान

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह , त्रिवेदीगंज, बाराबंकी।

कोरोना महामारी को लेकर सरकार ने बच्चों की पढ़ाई को लेकर ऑनलाइन शिक्षा व मोहल्ला पाठशाला के माध्यम से बच्चो तक शिक्षा पहुचने, पढाने का काम किया जा रहा था। लेकिन बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर ऑनलाइन पढ़ाई, मोहल्ला पाठशाला के माध्यम से बच्चो की पढ़ाई बिल्कुल बन्द कर दी गईं है। पढ़ाई बन्द होने से बच्चे शिक्षा से कोसो दूर जाते दिख रहे है। वही अभिभावक शैलेन्द्र दौलत पुर, अँश जायसवाल भिलवल, दिनेश करमेमऊ, ललित वर्मा मौलाबाद, राकेश बर्मा दौलतपुर , बिमल रावत दून्दीपुर, मोहित वर्मा प्रधान नेराकबुलपुर, सोनू कुमार उस्मानपुर इत्यादि लोगो ने बताया कि अभी तक हमारे बच्चे ऑनलाइन , मोहल्ला पाठशाला के माध्यम से पढ़ाई करते थे। और शिक्षक भी पूरी मेहनत व लग्न के साथ बच्चो को पढ़ाने में मददत करते थे। ऑनलाइन शिक्षण कार्य बंद होने से हमारे बच्चो के काफी नुकसान हो रहा है। पूरी मेहनत पर पानी फिरता जा रहा है। पूर्व माध्यमिक विद्यालय दहिला के शिक्षक हेमन्त कुमार से बात करने पर बताया कि ऑनलाइन व ऑफलाइन पढ़ाई के लिए सारी रूपरेखा तैयार कर ली गयी है शासन से निर्देश मिलते ही पढ़ाई सुचारू रूप से प्रारंभ कर् दी जाएगी।
वही खंड शिक्षा अधिकारी संजय शुक्ल ने बताया कि कोविड का प्रकोप बहुत ज्यादा है। शासन द्वारा ऑनलाइन क्लासेज पर भी रोक लगाई गई है जब तक कोई शासन द्वारा नए निर्देश प्राप्त नहीं प्राप्त होते किसी भी प्रकार की कोई कक्षाएं चाहे वह ऑनलाइन हो ऑफलाइन हो या मोहल्ला पाठशाला हो संचालित नहीं की जा सकती हैं क्योंकि बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि है स्वास्थ्य विभाग द्वारा/ शासन द्वारा दी गई गाइडलाइंस का पालन सुनिश्चित किया जाएगा।

 

सोमैय्या नगर चौकी प्रभारी के इंचार्ज अवधेश बहादुर की मनमानी से ग्रामीण काफी परेशान

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह , त्रिवेदीगंज, बाराबंकी।

बाराबंकी /कोतवाली ढकौली कोतवाली नगर अंतर्गत सोमैय्या नगर चौकी प्रभारी के इंचार्ज अवधेश बहादुर की मनमानी से ग्रामीण काफी परेशान व त्रस्त है अवैध वसूली के लिए चर्चित है सोमैया नगर चौकी इंचार्ज अवधेश बहादुर की मनमानी लॉक डाउन में जररूत मंद का पैसा निकाल रहे दुकानदार रामू मिश्रा पर ढाया कहर मार पीट कर चौकी किया बंद ग्रामीणों में आक्रोश मौके पर चौकी पर पहुंचे ग्राम प्रधान ढकौली सोनू महाराज ग्रामीण विरोध पर उतरे जो पैसा दे वो अवैध काम करे चाहे वो भारतीय खाद्य निगम की ट्रकों से खाद्यान चोरी हो या वैमसी केमिकल से अक्सर ऑक्सीजन सिलेंडर चोरी हो रहे हैं पैसा लेकर मौज हो रही है
शिवसेना जिला प्रमुख मनोज विद्रोही ने बताया कि ग्राम ढकौली क्षेत्र में लोगो को राशन व सब्ज़ी मिलना दुश्वार है लाठी चार्ज की वजह से सारी दुकाने बंद है मरीजो को फल व जूस नही मिल रहा है व्यापर मंडल के लोग चौकी पुलिस की चापलूसी कर समान ब्लाक में बेच रहे हैं उनको पुलिस का संरक्षण है इस प्रकार ग्रामीणों को परेशान किया जायेगा तो मजबूरन उच्च अधिकारियों से गुहार लगाई जाएगी

यह भी पढ़े

वीडियो कांप्रेसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री ने जिले में संचालित सामुदायिक किचन का लिया जायजा

कोविड केयर सेंटर के स्वास्थ्य कर्मियों को ऑक्सीजन सिलेंडर ऑपरेट करने का दिया गया प्रशिक्षण

गोरेयाकोठी विधायक ने बसन्तपुर व लकड़ी नबीगंज अस्पताल को दिया ऑक्सीजन कसन्ट्रेटर

मरकर भी अमर हो गयी नैंसी शर्मा,  जाते- जाते 9 लोगों को नई जिंदगी दे गयी

पूजा कर घर लौट रही युवती की अपराधियों ने गोली मार कर दी हत्या

दुल्‍हन के दरवाजे पर दो दूल्‍हे लेकर पहुंचे बारात, जानिए फिर क्या हुआ

Leave a Reply

error: Content is protected !!