प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग प्रदर्शनी में सराहे गए बच्चों के मॉडल
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड स्तरीय प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग का प्रदर्शनी मंगलवार को प्रखंड संसाधन केंद्र बड़हरिया में आयोजित हुआ। इसकी अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राजीव कुमार पांडेय ने की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग कार्यक्रम के तहत बच्चे स्वतंत्र रुप से अपने संबंधित विषयको सीख,समझ और सामाजिक स्तर पर उसका प्रयोग भी कर रहे हैं।
प्रोजेक्ट निर्माण द्वारा बच्चों में तकनीकी, सामाजिक और क्रियात्मक विकास की संभावना बढ़ जाती है। प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं चंद्रयान-3, रेन हार्वेस्टिंग एंड प्यूरीफायर, रेन डिटेक्टर अलार्म, भूकंप अलर्ट सिस्टम, वाटर प्यूरीफिकेशन, प्रकाश संश्लेषण, श्वसन प्रक्रिया आदि के मॉडल प्रस्तुत किये। विज्ञान एवं गणित विषय की अवधारणा को सरल तरीके से समझने के लिए हर एक विद्यालय में प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग कार्यक्रम को बढ़ावा मिला।
इस प्रदर्शनी में उत्क्रमित मध्य विद्यालय बड़हरिया के बच्चों को प्रथम, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मकतब करबला को द्वितीय और उत्क्रमित मध्य विद्यालय चक पड़रौना को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर शिक्षक मनोज कुमार सिंह,जेपी गुप्ता, कृष्णा कुमार, ज्ञानभूषण सिंह, मंताशा परवीन आदि ने ज्यूरी की भूमिका निभाई। मौके पर बीपीएम अजीत सिन्हा, राहुल कुमार, एकाउंटेंट बैरिस्टर सिंह,बीआरपी शिवबचन सिंह,विक्रमा प्रसाद साह, रजनीश कुमार, नूरुल ऐन अंसारी, रंजना कुमारी, शिववचन यादव, दिलनवाज अहमद, अजय श्रीवास्तव ,संतोष कुमार, जगदीश कुमार आदि मौजूद थे।
यह भी पढ़े
बघउत बाबा की पूजा में उमड़ी भक्तों की भारी भीड़
बिहार: प्रेमी गालिब के प्यार में दीवानी महिला ने करवा दी पति की हत्या, स्कॉर्पियो कार से रौंदा
चौकीदार की बहादुरी से पुलिस के हत्थे चढ़े चार ठगों को पुलिस ने भेजा जेल
पैक्स चुनाव : नामांकन के दूसरे दिन विभिन्न पंचायतों से हुए नामांकन
मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध है डेंगू मरीजों का उपचार
मशरक की खबरें : डाक घर मशरक में आधार कार्ड बनना शुरू
पानापुर में पैक्स चुनाव का नामांकन आज से