प्रभु नारायण राजकीय इंटर कॉलेज रामनगर में जूनियर वर्ग के बच्चों का बाल विज्ञान प्रदर्शनी का किया गया आयोजन
श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी
वाराणसी / रामनगर बाल विज्ञान प्रदर्शनी में कक्षा छ से लेकर कक्षा आठ तक के बच्चों ने भाग लिया था जिसमें विद्यालय के नवांकुर बाल वैज्ञानिकों ने हिस्सा लिया जिसे कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री प्रभाष कुमार झा ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए उनके द्वारा लगाई गई विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस बाल विज्ञान प्रदर्शनी में जामिया मिल्लिया विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ कामरान बतौर मुख्य अतिथि के रूप में इन बाल वैज्ञानिकों का हौसला बढ़ाया। कार्यक्रम का संचालन अध्यापक श्री ललित नारायण, आनंद दूबे शशांक सामंत, प्रहलाद गुप्ता ने किया।
जबकि इस मौके पर मनोज कुमार चौबे, विवेक कुमार सिंह, मनोज कुमार शर्मा, शुचिता सौरभ, डॉ रेनू कुमारी, डॉ प्रकाश त्रिवेदी, डॉ गोपेश पांडेय मौजूद थे। इस प्रदर्शनी में बाल वैज्ञानिकों को पुरस्कृत भी किया जिसमें पृथ्वी जीत, अनिकेत यादव, आर्यन यादव, अजित धीवर, रोहन यादव (कक्षा छ) प्रेम कुमार शर्मा चंद्रमा प्रजापति (कक्षा सात) तथा महेंद्र पांडेय कक्षा आठ को पुरस्कृत कर उन्हें सम्मानित किया गया। निर्णायक मंडल में परवेज़ अख़्तर, बृजेश कुमार यादव, अभिषेक तिवारी एवं आनंद दूबे द्वारा प्रथम तीन सर्वश्रेष्ठ मॉडल तथा दो सांत्वना पुरस्कार दिया गया।